शराब तस्करों पर टूट पड़ी आबकारी विभाग की टीम

-विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्रवाई, कई गिरफ्तार
गाजियाबाद। जनपद में आबकारी विभाग की टीम एक बार फिर शराब तस्करों पर टूट पड़ी है। विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी कर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के धंधे का भंडाफोड़ किया गया। मौके से काफी सामान भी जब्त किया गया। आबकारी विभाग की इस औचक कार्रवाई से शराब तस्करों में एकाएक खलबली मच गई है।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे लोनी, ट्रोनिका सिटी, टीला मोड़, मसूरी, विजय नगर के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान  लोनी क्षेत्र से संजय सेठ पुत्र हुकुम सिंह निवासी सलाह नगर थाना लोनी के घर से वाइट एंड ब्लू की 12 बोतल, इम्पीरियल की 12 बोतल, रॉयल ग्रीन की 26 बोतल, हिम्मत संतरा देसी शराब की 9 बोतल, हिम्मत देशी शराब की 15 बोतल, गुलाब देशी शराब की 18 बोतल ( सभी ब्रांड दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य) के  साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोनी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया। इसी क्रम में संयुक्त टीम द्वारा ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से आशू पुत्र यामीन निवासी पूजा कॉलोनी को मार्का देशी संतरा के हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य के 250 पौवे एवं ब्रह्म सिंह पुत्र रत्न सिंह को  अवैध देशी शराब के 200 पौवे के साथ बिक्री करते गिरफ्तार किया गया। उधर, आबकारी टीम गाजियाबाद व थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा श्याम पार्क एक्सटेंशन से ओम वीर सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह को 98 पौवे अवैध शराब क्रेजी रोमियो फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश की बिक्री करते पकड़ा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
बता दें कि सीलम मिश्रा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3, रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर- 5, अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 द्वारा निरंतर अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले आबकारी निरीक्षकों के साथ मीटिंग कर शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आबकारी अधिकारी के इन निर्देशों का अब असर दिखाई देने लगा है।