त्यौहार से पहले कच्ची शराब पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा

-30 लीटर अवैध कच्ची शराब व 800 किलोग्राम लहन बरामद

गाजियाबाद। दीवाली के त्यौहार से पूर्व आबकारी विभाग ने कच्ची एवं बाहरी शराब के कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टीमें लगातार क्षेत्र में दबिश देकर कच्ची शराब पकडऩे में जुटी हुई है। त्यौहारों से पहले जिले में कच्ची शराब की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में कच्ची का कारोबार बड़े स्तर पर शुरू हो जाता है। दीवाली से पहले आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हर थाना क्षेत्र में रोज आबकारी विभाग विशेष रुप से अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। अवैध शराब का निर्माण रोकने और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए निरंतर छापेमार कार्रवाई चल रही है।

इसके साथ विभाग ने नागरिकों से भी अपील की है कि वह सस्ती शराब के चक्कर में जीवन से खिलवाड़ न करें। अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना प्राथमिकता के आधार पर दी जाए। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों ने शराब तस्करों के संभावित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई में तेजी की है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान में आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश देकर हिंडन खादर क्षेत्र से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व 800 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। इसके अलावा एक शराब तस्कर को भी अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने में जुटी टीम को सफलता हाथ लगी है। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा शुक्रवार को थाना टीला मोड़ व लोनी अंतर्गत भनेड़ा खुर्द, रिस्तल, सीती, महमूदपुर, मथुरापुर का जंगल तथा हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 800 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

वहीं दिल्ली बागपत रोड पर तिलक राम कॉलोनी के पास से चेकिंग के दौरान मनीष पुत्र रोहतास निवासी पंचवटी कॉलोनी बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर को हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक पर परिवहन करते हुए गुलाब मसालेदार देसी शराब की 12 बोतल समेत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया डासना चेकपोस्ट पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के लिए टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध वाहनों को बिना जांच किए आगे जाने नही दिया जा रहा है।