डेढ करोड़ से अधिक की बीयर पर चला आबकारी विभाग का बुलडोजर

गाजियाबाद। आबकारी विभाग ने काल बाधित होने पर एक लाख 32 हजार बीयर पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट कर दिया है। यह बीयर छह महीने से अधिक पुरानी और बेचने योग्य नहीं थी। इस तरह की कार्रवाई विभाग स्तर पर होती रहती है। फैक्ट्री में जो माल एक्सपायरी हो जाता है उसको नष्ट कराया जाता रहता है। नष्ट की जाने वाली बीयर अलग-अलग कंपनियों की थी। नष्ट की गई बीयर की कुल कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। जिससे उक्त शराब का दुरुपयोग न हो सकें। दरअसल, विभाग की गाइड लाइन के अनुसार जब तय समय से पहले इस शराब को नहीं उठाया गया तो विभाग के आयुक्त द्वारा इसे नष्ट करने के आदेश दे दिए गए है। जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। कार्रवाई का उद्देश्य अवैध शराब के सेवन से लोगों को बचाना है।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया मंगलवार को डायमंड फ्लाईओवर के पास मानव बीयर ब्रेवरी पर आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश की अनुमति से जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त समिति की उपस्थिति में नष्ट की गई बीयर में टारगेट सुपर स्ट्रांग बीयर कैन की 15 पेटी, थंडर बोल्ट डीलक्स सुपर स्ट्रांग की 4244 पेटी, कोल्ट डबल स्ट्रांग बीयर की 1083, टारगेट मेक्स सुपर स्ट्रांग बीयर की 100 पेटिया थी, कुल एक लाख 32 हजार कैन थी। जिन पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट कर दिया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 71 लाख 60 हजार रुपये है। उक्त बीयर की एक्साइज ड्यूटी पूर्व में ही सरकार को जमा करा दिया गया था। यह बीयर छह महीने से अधिक पुरानी और बेचने योग्य नहीं थी। उक्त बीयर का तस्करी में दुरुपयोग न हो इसके चलते यह कार्रवाई की गई। स्टॉक को नष्ट करने के लिए आबकारी आयुक्त से परमिशन ली गई थी। परमिशन मिलने के बाद नष्ट कर दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया नष्ट की गई बीयर काफी समय पहले एक्सपायर हो चुकी थी। बावजूद इसके वो बीते काफी दिनों से गोदाम में रखी हुई थी। एक्सपायरी डेट खत्म होने वाली बीयर पीने के बाद स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, जिसे मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग ने मंगलवार को एक लाख 32 हजार बीयर पर बुलडोजर चलवाकर उसे नष्ट किया है।