लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए स्टॉक कर रहे थे पंजाब, अरुणाचल एवं यूपी की शराब

तीन लाख की शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वैगनआर कार हुई सीज

गौतमबुद्ध नगर। चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही जिले में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। जिले में भारी मात्रा में शराब तस्करी शुरू हो गई है। आबकारी विभाग भी अपने किए हुए दावों पर इस दौरान खरा उतर रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में भारी मात्रा में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य प्रदेशों की शराब की खपत होने की संभावना है। आबकारी विभाग ने शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए योजना तैयार कर ली है। गौतमबुद्ध नगर दिल्ली व हरियाणा से सटे होने व जिले में शराब के दामों अत्यधिक होने के कारण यहां तस्करी की शराब की खपत होती है। दिल्ली व हरियाणा में शराब के दाम गाजियाबाद की अपेक्षा कम होने के कारण शराब तस्कर जिले में सस्ती शराब की सप्लाई करते हैं। तस्करों ने लोकसभा चुनाव में होने वाली खपत की पूर्ति करने के लिए काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। इसके चलते वह जिले में अभी से स्टॉक करने में जुट गए है। मगर उनके हर इरादों पर आबकारी विभाग पानी फेरने का काम कर रहा है।

इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए पंजाब, अरुणांचल व यूपी शराब की तस्करी कर रहे दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अभी से शराब का स्टॉक कर रहा था। जिससे उक्त शराब को बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकें। लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने समय रहते फिर एक बार तस्कर की मंशा पर फेर दिया। चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार अपने वोटरों को रिझाने के लिए उनके सामने हर प्रयास करते है, जिससे वोट उनकी झोली में आ सकें। हालांकि यह सारी चीजें प्रत्याशी सामने तो नही, लेकिन चोरी छिपे जरुर करते है। वोटरों को शराब पहुंचाने का काम शराब माफिया आसान कर देते है। प्रत्याशियों के बताए स्थान पर अवैध शराब पहुंचाने के लिए उन्हें एक लिस्ट दे दी जाती है। अब वह शराब कैसे पहुंचानी है, यह सारा काम माफिया का होता है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश दे रही है। सोमवार रात को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 नामवर सिंह एवं थाना कासना की संयुक्त टीम द्वारा घंघौला में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान वैगनआर कार सवार को रोका गया, टीम को देख चालक भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर कुछ दूरी पर कार को घेर लिया गया। जब कार की तलाशी ली गई तो 10 पेटी (480पीस) क्रेजी रोमियो विदेशी शराब फॉर सेल अरुणाचल मार्का, 2 पेटी ट्विन टॉवर (90पीस), 2 पेटी कैटरीना (90पीस), 2 पेटी मिस इंडिया (सभी 6 पेटी फॉर सेल इन यूपी) और 1 पेटी रॉयल स्टेग 750 एमएल (12 पीस) फॉर सेल इन पंजाब मार्का बरामद किया गया। पूछताछ में तस्करों की पहचान सवार संदीप पुत्र माही सिंह व लवकुश पुत्र बीरपाल निवासी घोड़ी बछेड़ा गौतम बुद्ध नगर के रुप में हुई। तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं निर्माता आसवानी एनवी डिस्टलरी एडं ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया बरामद शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये है। साथ ही घटना में प्रयुक्त गाड़ी को सीज कर दिया गया। पकड़े गए तस्कर लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए पंजाब, अरुणाचल एवं यूपी की शराब का स्टॉक कर रहे थे। लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।

यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। चुनावी माहौल में शराब की डिमांड भी एकाएक बढ़ जाती है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशी आमतौर पर वैध एवं अवैध शराब का इस्तेमाल करते हैं। इसे ध्यान में रखकर जिला आबकारी विभाग ने अपना बड़ा मजबूत सुरक्षा चक्र बनाया है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का प्रयोग न हो सके, इसे लेकर विभाग ने रणनीति तैयार पूरी कर ली है। जिले में अवैध शराब की आपूर्ति रोकने को प्रभावी कदम उठाए गए हैं। सभी आबकारी निरीक्षकों को भी सतर्क कर दिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन से निपटने के लिए जिला आबकारी विभाग ने ठोस तैयारियां कर ली हैं। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब को लेकर सोमवार रात को आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा कालिंदी कुंज चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही आगे जाने दिया गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर बाहरी राज्यों की शराब मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें सभी चेक पोस्ट, राजमार्ग के साथ राष्ट्रीय मार्ग पर भी 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी कर रही है।