आबकारी विभाग की मुहिम, 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

-शराब तस्करों पर फिर कार्रवाई, विभिन्न स्थानों पर छापेमारी से हड़कंप

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। इससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। तेज-तर्रार जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में आबकारी विभाग की छवि को बदल कर रख दिया है। अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने वह कर दिखाया है, जो अब से पहले किसी ने नहीं किया। राजस्व में वृद्धि करने के साथ-साथ शराब तस्करों पर शिकंजा कसने में बड़ी कामयाबी मिल चुकी है। जिले में शराब तस्करी का धंधा लगभग समाप्त प्राय: हो चुका है। शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायतें भी अब नहीं मिल रही हैं। ज्यादातर शराब माफिया ने गाजियाबाद से अपना धंधा समेटने में ही भलाई जान ली है। विभाग के मुखिया के मंसूबों को भांपकर मातहत भी किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।

आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, टी.एस. ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5, अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 की संयुक्त टीम ने बम्हेटा, रजापुर गांव, विजय नगर झोपड़ पट्टी, भोपुरा दिल्ली बॉर्डर, गगन विहार, पप्पू कॉलोनी, रिस्तल में दबिश दी। इस दौरान 106 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसके अलावा मौके से 4 अभियुक्तों को दबोचा गया। जनपद के अपराध निरोधक क्षेत्रों के समस्त आबकारी निरीक्षकों द्वारा दबिश करके कुल 106 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में आबकारी दुकानों पर भी टेस्ट परचेज कराया गया। विक्रेताओं एवं अनुज्ञापियो को नियमानुसार अनुज्ञापन संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। आबकारी निरीक्षकों द्वारा डासना एवं दुहाई चेक पोस्ट पर नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है।