अवैध शराब पर आबकारी विभाग का चला हंटर, दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जिला स्तर पर छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है। जिला प्रशासन-पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित है। अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दो तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकने एवं माफिया पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक से-4, अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 मय आबकारी स्टॉफ एवं थाना खोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पेपर मिल कॉलोनी राजीव विहार नेहरू गार्डन क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 2 तस्कर कमलेश कुमार पुत्र राम भरोसे निवासी पुरे बैजू मुबारक पुर लाल गंज जिला रायबरेली, देवेंद्र कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी नगला कला हाथरस को अवैध रूप से बिक्री करते 65 पव्वे देशी शराब मार्का मिस इंडिया फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए टीम को 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। आबकारी दुकानों पर निर्धारित दाम पर शराब बिक्री सुनिश्चित कराई जा रही है। दुकान से शराब खरीदकर ही सेवन करनी चाहिए। मिथाइल एल्कोहल को शराब समझकर उसका सेवन करने से ही जान जाने की पूरी संभावना रहती है। यह जहर होता है। रंग, गंध एवं स्वाद में यह बिल्कुल एथाइल एल्कोहल जैसा ही होता है। अवैध शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। अवैध शराब बेचने एवं बनाने वालों की सूचना मोबाइल नंबर-9454465653 पर दे सकते हैं।