महंगे शौक और नशे ने बनाया लुटेरा, राहगीरों से करने लगे लूटपाट

 लूट के 5 मोबाइल व नशे की गोली समेत 2 अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। नशे की पूर्ति और अपने शौक को पूरा करने के लिए लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरे को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अपने मंहगे शौक और नशे की पूर्ति के लिए राहगीरों से लूट व बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह का एक साथी जेल में बंद है और दुसरा लूट मामले में फरार चल रहा था। अकेले होने पर आरोपी ने फिर एक नए साथी को साथ जोड़ा और उसके बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगे।

इंदिरापुरम थाने में शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर की टीम को शनिवार सुबह चेकिग के दौरान शिप्रा माल के पीछे एसबीआई कट पर एक बाइक पर सवार दो युवक सेक्टर-62 अण्डर पास की ओर से आते दिखायी दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख युवकों ने बाइक को तेजी से मोड़कर भागन लगे। तभी बाइक फिसल कर गिर गई। पुलिस ने मौके से आदित्य उर्फ मन्नु उर्फ मोनू पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ए 62 वृन्दावन गार्डन शिव मन्दिर साहिबाबाद, अभिषेक पुत्र बालेश्वर सिंह निवासी सी 211,जनकपुरी साहिबाबाद को गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपियों की चेकिंग की गई तो उनके कब्जे से 5 मोबाइल और 240 ग्राम एल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया गया। जांच में पता चला कि पकड़े गए युवक शातिर किस्म के लुटेरे है। पुलिस पूछताछ में आरोपी आदित्य ने बताया कि वह पहले अपने साथी रितिक उर्फ सोनू के साथ लूटपाट करता था। लेकिन 11 फरवरी को साहिबाबाद थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया।

उसके बाद वह अकेला पड़ गया। तभी उसकी मुलाकात अभिषेक से पांच माह पूर्व हुई। इसके बाद दोनों ही मिलकर लूटपाट व चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे थे। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी शौक पूरा करने और नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी आदित्या भी लिंक रोड़ और साहिबाबाद थाने से लूट व चोरी के मामले में फरार चलन रहा है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान दो शातिर लुरेरे को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के 1 हजार रुपए, लूट का मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। शनिवार सुबह थाना टीला मोड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोहित पुत्र जितेन्द्र निवासी जगतपुरी दिल्ली और अजय पुत्र किशन निवासी शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जो कि नशे की पूर्ति के लिए राह चलते लोगों का मोबाइल, पर्स, बैग आदि लूट कर फरार हो जाते थे।