कृषि कानून की प्रतियां जलाकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 6 माह से लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने शनिवार को पूर्व घोषणा के तहत जगह-जगह प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार को सौंपा। गाजीपुर बॉर्डर से लेकर जिला मुख्यालय पर भी किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि किसानों को कमजोर समझने की सरकार भूल न करे। जब तक मांगे पूरी नही होगी तब पीछे नही हटेंगे। बता दें कि शनिवार को किसानों ने आंदोलन स्थल के अलावा जिला मुख्यालयों व भाजपा नेताओं के आवास पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। जिसके तहत भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जिला मुख्यालय व भाजपा मंत्री विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया। मंत्री-विधायक के आवास पर प्रदर्शन की सूचना पर जिला मुख्यालय एवं मंत्री-विधायक के आवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पहुंचे और मुख्य गेट पर कृषि कानून की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने कहा कि देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 6 माह से अधिक समय से बैठा हुआ है। लेकिन यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक यह तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाएंगे। जिला मुख्यालय के अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि मांगें पूरी होने तक घर वापसी नहीं की जाएगी। इस दौरान चौधरी राष्टï्रीय सचिव भाकियू ओमपाल सिंह, सतेंद्र त्यागी, वेदपाल मुखिया, विनोद मनौटा, जयकुमार मलिक व चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
भाजपा नेताओं के घर पर रही पुलिस फोर्स तैनात
किसानों द्वारा कृषि कानून के विरोध में भाजपा नेताओं के आवास पर प्रदर्शन करने के आह्वïान पर सांसद-विधायक के आवासों पर पुलिस की सुरक्षा बढाई गई। केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह, राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी सहित भाजपा नेताओं के आवास पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था लेकिन एहतियातन पुलिस बल दिन भर तैनात रहा।