दिल्ली में सस्ती शराब से तस्करी का डर, अलर्ट मोड पर आबकारी विभाग

अवैध शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली में शराब की कीमतों में भारी गिरावट होने से जनपद गाजियाबाद में तस्करी की आशंका बढ़ी हुई है। ऐसे में जिला आबकारी विभाग को ज्यादा चौकसी बरतनी पड़ रही है। विधान सभा चुनाव के दौरान आबकारी विभाग ने शराब तस्करों की दाल गलने नहीं दी थी। चुनाव के बाद विभाग को दिल्ली की वजह से अधिक चुस्त-दुरूस्त रहना पड़ रहा है। दिल्ली से यूपी में शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के मकसद से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर के अलावा संभावित स्थलों पर वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच-पड़ताल चल रही है। जिन भी रास्तों का शराब तस्कर इस्तेमाल कर सकते हैं, वहां दिन-रात निगरानी की जा रही है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं।

दरअसल दिल्ली में 31 मार्च तक शराब की कीमतों में भारी कमी रहेगी। यूपी के मुकाबले दिल्ली में लगभग आधे दाम पर शराब मिल रही है। ऐसे में शराब तस्कर भी मौका भुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दिल्ली से सस्ती शराब खरीद कर वह यूपी के जिलों में ऊंचे दाम पर शराब की बिक्री करने को बेताब हैं, मगर आबकारी विभाग के कारण तस्करों के मंसूबे फेल होते दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली के रास्ते गाजियाबाद में प्रवेश करने से पहले उन्हें कई बार सोचना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण आबकारी विभाग की रणनीति और जबरदस्त नाकेबंदी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी पवन कुमार के निर्देशन में आबकारी विभाग निरंतर प्रवर्तन अभियान चला रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शराब तस्करों से निपटने को हरसंभव कदम उठाए गए हैं। विभाग की टीमें काफी मेहनत कर रही हैं, जिसके परिणाम भी अच्छे मिल रहे हैं। उधर, शराब तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत आबकारी विभाग ने फिर बड़ी कार्रवाई की है।

विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य व वीके सिंह ने टीम के साथ टी.पी. नगर चेकपोस्ट पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर सिल्वर रंग की इकोस्पोर्ट कार में 2 तस्कर अमन वर्मा, हर्ष अग्रवाल गुलावटी बुंलदशहर को 44 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड (फॉर सेल इन दिल्ली) व 24 पौवा रॉयल स्टैग (फॉर सेल इन दिल्ली) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना साहिबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में टी.एस. हयांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 गाजियाबाद एवं इंदिरापुरम पुलिस द्वारा मकनपुर के पास दबिश दी गई। दबिश के दौरान अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र आसेराम निवासी खटीक मोहल्ला मुरादनगर, थाना मुरादनगर को 43 पव्वे अवैध विदेशी शराब मार्का क्रेजी रोमियो के साथ गिरफ्तार किया गया।पकड़े गये तस्कर दिल्ली से सस्ती शराब खरीद कर अपने क्षेत्र में प्रिंट रेट पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में थे। आरोपी के खिलाफ थाना इंदिरापुरम मे आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।