कौशांबी में चल रहे बोरिंग के कार्यों का पूर्व पार्षद ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। कौशांबी उदयगिरि टावर के सामने और जयपुरिया एनक्लेव के बीच में पानी की टंकी के साथ क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल की पार्षद निधि से पीने के पानी के लिए 30 एचपी के बोर के चल रहे कार्य का शुक्रवार को पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने निरीक्षण किया। चुनाव के समय कौशांबी के नागरिकों से वादा किया था कि पीने के पानी की दिक्कत ना हो इसके लिए इससे पहले भी एक 30 एचपी की बोरिंग एंजेल माल के साथ लगी पानी की टंकी के पास कराया गया और दूसरा बोरिंग अब इस जगह पर कराया जा रहा है।

गंगा वॉटर उपलब्ध न होने के कारण पानी की समस्या रहती है। उसको देखते हुए यह कार्य कराया जा रहा है। ताकि पानी की सप्लाई निरंतर बनी रहे कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन एवं जयपुरिया वेलफेयर एसोसिएशन और कौशांबी टावरों की एसोसिएशन इस कार्य की मांग की गई थी। पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने कहा गर्मी के बढ़ते ही पानी की समस्या भी बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए क्षेत्र में बोरिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से न जूझना पड़े। इस दौरान कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन एवं जयपुरिया वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, समाजसेवी एसआर सिंह, टीएस डबराल, भाजपा नेत्री रेनू मल्होत्रा, उदयगिरि टावर से कमल ओबेरॉय, कंचनजंगा टावर से आलोक माथुर उपस्थित रहे।