गांधी जयंती: आजादी का अमृत महोत्सव

-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कैमकुस लॉ कॉलेज में लगाया विधिक साक्षरता शिविर
-भागीरथ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद एवं भागीरथ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आज प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में भागीरथ पब्लिक स्कूल के लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए प्रभात फेरी निजली गयी। संजय नगर स्थित भागीरथ कैंपस से निकल कर प्रभात फेरी संयुक्त जिला अस्पताल पर सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी में बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया गया। गांधी जयंति के इस शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा कैमकुस लॉ कॉलेज स्थित मूथ कोर्ट में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों के लिए न्याय को सुगम बनाने हेतु आमजन में विधिक साक्षरता फैलाना है क्योंकि जिस तरह दिनचर्या के लिए तथा जरूरी है उसी प्रकार न्याय का अधिकार पाने के लिए विधिक साक्षरता भी अत्यंत जरूरी है। शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा के कर-कमलों द्वारा रिबन काट कर किया गया। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज रीता सिंह, सिविल जज कमल सिंह सीजेएम संदीप कुमार, जेएससीसी सीमा सिंह एवं भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने भी शिविर में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद धूमधाम से मना रहा है। जिसके तहत विधिक सेवा प्राधिकरण 14 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा है। इसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा कैंमकुस कॉलेज ऑफ लॉ में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया।