अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए की कार्रवाई

गाजियाबाद। शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का अभियान जारी है। इसी क्रम में बुधवार को इंदिरापुरम और वैशाली क्षेत्र में कार्रवाई की गई। स्वीकृत मानचित्र से अधिक अवैध रूप से निर्माण करने और ओपन स्पेस में दुकानें संचालित किए जाने पर जीडीए ने कार्रवाई की। प्रवर्तन दल की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी ओएसडी सुशील कुमार चौबे के निर्देशन में सहायक अभियंता लवकेश कुमार ने अवर अभियंता गोपाल शर्मा, आदेश्वर प्रसाद, जीडीए पुलिस और इंदिरापुरम थाने की पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-2 में भवन संख्या-20 के सामने सड़क और ग्रीन बैल्ट अतिक्रमण किए जाने की वजह से यहां पर सड़क दुर्घटना प्वाइंट बन गया था। लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने और दो लोगों की मौत हो जाने के चलते यहां से जेसीबी चलाकर खोखे, ठेली, पटरी, टीन शेड को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम अहिंसाखंड-1 स्थित राजहंस सोसायटी में दुकानदारों द्वारा ओपन स्पेस में दुकानें बनाकर चलाई जा रही थी। मौके पर कई दुकानों को तोड़ा गया। वैशाली में भूखंड संख्या-3/401,410, एवं 414 में बनाई जा रही अवैध रूप से दुकानों को सील किया गया। वहीं, कौशांबी योजना में भूखंड संख्या बी-14 पर स्वीकृ़त नक्शे से अधिक अवैध रूप से निर्माण किए जाने के चलते जेसीबी से मकान की छत,छज्जा को ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-6 अंतर्गत अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त करने और सील करने की कार्रवाई करेगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर विरोध किया।मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।