मेरठ में 21 को होगी जीडीए की बोर्ड बैठक, 20 प्रस्ताव तक होंगे शामिल

गाजियाबाद। आखिर लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की बोर्ड बैठक आगामी 21 अगस्त को मेरठ में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में होगी। मेरठ मंडल की मंडलायुक्त एवं जीडीए चेयरमैन सेल्वा कुमारी जे. ने 21 अगस्त को बोर्ड बैठक किए जाने संबंधी पत्र भेज दिया है। जीडीए की इस बोर्ड बैठक में लगभग 20 प्रस्ताव रखे जाएंगे। दरअसल,जीडीए की 22 नवंबर-2022 को 160वीं बोर्ड बैठक मेरठ में संपन्न हुई थी। इसके बाद कई बार तारीख तय की गई। मगर जीडीए बोर्ड बैठक नहीं हो पाई। निकाय चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई थी। ऐसे में मेरठ में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में 9 माह बाद 21 अगस्त को बोर्ड बैठक होगी।

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त ने बोर्ड बैठक की तारीख प्रस्तावित कर दी है। मेरठ में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में सुबह 11 बजे से बोर्ड बैठक होगी। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने गुरूवार को बोर्ड बैठक से संंबंधित प्रस्ताव एवं एजेंडा तैयार करने के लिए जीडीए सभागार में अपर सचिव सीपी त्रिपाठी,ओएसडी सुशील कुमार चौबे,प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, लवकेश कुमार,प्रशांत गौतम,आरके सिंह एवं टाउन प्लानर राजीव रतन शाह आदि अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक में लगभग 20 प्रस्ताव रखे जाएंगे।

बोर्ड बैठक में रखे जाने वाले इन प्रमुख प्रस्तावों में मास्टर प्लान-2031 का ड्रॉफ्ट प्लान का प्रस्ताव,नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड के लिए राजनगर एक्सटेंशन में किसानों से सीधे जमीन खरीदने,भू-अर्जन विभाग के लिए लेखपाल और अमीनों को रखने,नीलामी में बेचने के लिए रखे जाने वाले भूखंडों के रेट रिवाईज करने संबंधी अवलोकनार्थ आदि प्रस्ताव रखे जाएंगे। जीडीए सचिव ने सभी अनुभाग के प्रभारियों को बोर्ड बैठक में रखे जाने वाले अपने-अपने अनुभाग से संबंधित प्रस्ताव जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि जल्द एजेंडा तैयार कर मंडलायुक्त को भेजा जा सकें।