जीडीए ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर

गाजियाबाद। बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से गांव अटौर के खसरा नंबरों के खेतों में भूखंड काटकर बेचे जाने के कारण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर सोमवार को यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम अब अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण करने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। जीडीए प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी एवं अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अगुआई में सहायक अभियंता प्रशांत गौतम एवं अवर अभियंता और जीडीए पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रवर्तन जोन-1 राजनगर एक्सटेंशन एवं अटौर नंगला गांव के खसरा नंबर-446 पीर बाबा के पास अवैध रूप से पूर्व पार्षद ओम त्यागी द्वारा भूखंड काटे जा रहे थे। मौके पर दर्जनभर भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क और खंबों को ध्वस्त किया गया।