जीडीए ने हिंडन डूब क्षेत्र में 50 भूखंडों की बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

-दोबारा अवैध निर्माण करने पर होगी एफआईआर

गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में हिंंडन डूब क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई करीब 15 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर खडंजा उखाड़ते हुए करीब 50 भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया।
जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश के तहत अवैध रूप से निर्माण एवं अनाधिकृत कॉलोनी काटे जाने से रोकने को लेकर यह कार्रवाई की गई।मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी एवं तहसीलदार दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता अमरदीप कुमार, अवर अभियंता सचिन कुमार अग्रवाल, विष्णुचंद्र सिंह जारिया, अशोक त्यागी, वीरेंद्र पांडेय ने जीडीए पुलिस एवं इंदिरापुरम थाने की पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि डूब क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनी में अवैध निर्माण व भूखंडों की बाउंड्रीवाल ध्वस्त की गई। इसके अलावा इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 भूखंड संख्या-333 में अवैध रूप से बनाई गई यूनिटों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इंदिरापुरम के नीतिखंड-2 भवन संख्या-23 में फं्रट सेटबैक को निर्माण हथौड़ा चलवाकर तोड़ा गया।

इंदिरापुरम के शक्तिखंड-3 में भूखंड संख्या-335 में स्वीकृत नक्शे से अधिक सेटबैक को हथौड़ा चलवाकर तोड़ा गया। इसके अलावा शक्तिखंड-3 में भूखंड संख्या-339 के बेसमेंट में लगी दीवारों को हथौड़ा चलवाकर मौके पर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने विरोध किया। मगर पुसिल ने उन्हें वहां से भगा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोबारा से अवैध निर्माण किया गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।