राजेंद्रनगर में स्टिल्ट में बनाए अवैध प्लैट को जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्रनगर में अवैध रूप से स्टिल्ट में बनाए गए फ्लैट पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की प्रवर्तन दस्ते की टीम ने हर्थाड़ा व कटर से छत को काटकर ध्वस्त दिया। वहीं, अवैध रूप से खड़े किए गए कॉलम की सरिया काटी गई।
जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम के नेतृत्व में सहायक अभियंता अनिल कुमार शर्मा व अवर अभियंता, जीडीए पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी प्रशांत गौतम ने बताया कि सेक्टर-5 राजेंद्रनगर साहिबाबाद में भूखंड संख्या-2/73 पर अतिरिक्त फ्लोर पर अवैध रूप से निर्माण करने के लिए सरिया-सीमेंट से कॉलम खड़े किए गए थे। कॉलम के सरिया को हथौड़ा व कटर से काटा गया। इसके अलावा राजेंद्रनगर सेक्टर-3 के भूखंड संख्या-9/17 पर स्टिल्ट में अवैध रूप से निर्माण किए गए फ्लैट की छत को हथौड़ा व कटर चलवाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा पंचशील पार्क में भूखंड संख्या-92 पर अवैध रूप से बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।