मोदीनगर में 57 हजार वर्गमीटर जमीन पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

-4 अवैध कॉलोनी, आफिस, सड़क को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से मोदीनगर क्षेत्र के कादराबाद एवं भोजपुर क्षेत्र में लगभग 57 हजार वर्गमीटर जमीन में काटी जा रही 4 अवैध कॉलोनियों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर सोमवार को प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ऑफिस, मकान, सड़क, खंबे आदि को ध्वस्त कर दिया। वहीं, दिल्ली-मेरठ हाइवे स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी के सामने रविंद्र चौधरी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।
जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता अनिल कछाड़े के नेतृत्व में अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार, बिजेंद्र पुंडीर, केपी यादव एवं जीडीए पुलिस,भोजपुर थाने की पुलिस एवं पीएसी की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

सहायक अभियंता अनिल कछाड़े ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र में खसरा संख्या-411 ग्राम भोजपुर में बिजेंद्र पूनिया, ग्राम कादराबाद के पास अशोक कुमार,जीवन पंवार आदि एवं खसरा नंबर-437,438,439 ग्राम खंजरपुर मोदीनगर में हापुड़ रोड पर कुलदीप सिंह एवं खसरा नंबर-591 गांव गदाना में सतीश नेहरा, रविंद्र गोयल द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 57 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में 4 अनाधिकृत कॉलोनियों में साइट ऑफिस, मकान, कमरे, सड़क, प्लॉट की बाउंड्रीवाल, बिजली खंबे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा किया।मगर पुलिस एवं पीएसी जवानों ने उन्हें वहां से लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। इन्हें पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। मगर अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग जारी रखी गई।जिसके चलते बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिए गए।