मूवी पैलेस की 2 हजार वर्गमीटर में बनी अवैध कॉलोनी पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के पास सिद्धू कंपाउंड में बनाए गए अवैध मकान को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए साहिबाबाद क्षेत्र में जवाहर पार्क स्थित मूवी पैलेस की लगभग 2000 वर्गमीटर भूमि पर अनाधिकृत रूप से काटी जा रही कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। वहीं, शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के पास सिद्धू कंपाउंड में 150 वर्गमीटर बनाए गए अवैध मकान को ध्वस्त किया गया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी एवं अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार की अगुआई में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह,अवर अभियंता रमाकांत तिवारी,राजेश कुमार शर्मा एवं जीडीए पुलिस और साहिबाबाद पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी लवकेश कुमार ने बताया कि जवाहर पार्क साहिबाबाद स्थित मूवी पैलेस की लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि पर राजकुमार पुत्र आशा राम द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी।

 

इसमें बुलडोजर चलाकर फ्लैट को ध्वस्त किया गया। वहीं,छत को कटर व हथौड़ा चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के पास सिद्धू कंपाउंड में समीर जैन,रियाजु द्दीन,योगेश चौधरी द्वारा लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से बनाए गए भवन को ध्वस्त किया गया।इसके अलावा कंपाउंड में मोहम्मद हनीफ, शारूख खान,हफीज,जीशान हसन,नीटू द्वारा किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया। इसके अलावा विकास कुंज लोनी ए ब्लॉक के पास अनामिका पब्लिक स्कूल स्थित रामअवतार त्यागी पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ,गोलू त्यागी पुत्र राम अवतार द्वारा त्यागी द्वारा भवन की छत पर अवैध रूप से लगाए गए मोबाइल टावर को सील किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा किया।मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। उसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।