जीडीए सचिव से छोटे प्लॉटों पर पार्किंग के साथ 4 मंजिल की मांग

-व्यापारी एकता समिति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सचिव बृजेश सिंह एवं अशोक गोयल को दी नववर्ष की बधाई

गाजियाबाद। व्यापारी एकता समिति संस्थान और ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सचिव बृजेश सिंह एवं अशोक गोयल निवर्तमान उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड को फूलों का बुके भेंट कर बधाई दी गई।
ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन एवं व्यापारी एकता समिति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने नववर्ष की बधाई देते हुए बिल्डरों का सहयोग करने की अपील की। अशोक गोयल एवं सचिव बृजेश सिंह ने पूर्व की तरह आगे भी व्यापारी वर्ग को और छोटे बिल्डरों को सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रदीप गुप्ता ने इस दौरान छोटे बिल्डरों की छोटे प्लॉटों पर पार्किंग के साथ 4 मंजिल बनाने की मांग तथा व्यापारियों की 60 फुट से चौड़ी सड़क पर आवासीय क्षेत्रों में चलने वाली कमर्शियल गतिविधियों को कुछ शुल्क देकर हमेशा के लिए रेगुलर करने की मांग रखी। जिससे छोटे व्यापारियों को शोषण से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा बिल्डर छोटा हो या फिर बड़ा किसी भी आपदा में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। ट्रांस हिंडन एरिया में 60 मीटर या उससे ज्यादा एरिया के फ्लैट बनाए जा सकते हैं। जिस कारण यहां पर काफी मात्रा में फ्लैट बन चुके हैं, मगर 2017 में इस प्रावधान को बंद कर दिया गया और यहां की एफआईआर को भी कम कर दिया गया। दिल्ली और हरियाणा की तरह 4 मंजिल का प्रावधान होना चाहिए और हर प्लॉट में पार्किंग भी होनी चाहिए। मगर भ्रष्टाचार के चलते इस प्रावधान को दोबारा से अभी तक लागू नहीं किया गया। जिस कारण छोटे-छोटे बिल्डरों का रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है। गाजियाबाद से जीडीए को भी अच्छा राजस्व आता है। अगर, दिल्ली और हरियाणा की तरह यहां पर पार्किंग के साथ में 4 मंजिल का प्रावधान हो। जो बिल्डिंग अब तक तैयार हो गई बिना शासन-प्रशासन, या अधिकारियों के सहयोग के बिना नहीं बनी, उनको अब तोड़ा जाना तर्कसंगत नहीं है।