कोयल एंक्लेव योजना: जीडीए करेगा रामायण पर आधारित पार्क विकसित

-पार्क में फुटपाथ से लेकर फाउंटेन, रामायण पर आधारित स्कल्पचर, भगवान राम की मूर्ति, घना जंगल, पानी की होगी व्यवस्था

गाजियाबाद। अगर सब कुछ सामान्य रहा, तो दिल्ली से सटे लोनी क्षेत्र में रामायण पर आधारित पार्क विकसित होने के बाद क्षेत्र के लोगों को यह सौगात दी जाएगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अपनी कोयल एंक्लेव योजना में रामायण पर आधारित यह 22,700 वर्गमीटर में पार्क विकसित करेगा। लोनी से सटी कोयल एंक्लेव योजना में जीडीए के पास पार्क डेवलप करने के लिए भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर कोयल एंक्लेव योजना में रामायण पर आधारित पार्क विकसित करने के लिए जीडीए ने प्लानिंग शुरू कर दी है।

जीडीए अभियंत्रण जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जीडीए की प्लानिंग कोयल एंक्लेव योजना में एक बड़ा पार्क रामायण पर आधारित पार्क विकसित करने की हैं। कोयल एंक्लेव योजना में 22,700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में यह पार्क विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना में रामायण पर आधारित इस पार्क को विकसित करने के लिए कंसलटेंट एजेंसी से इसको लेकर सलाह ली जा रही है। कंसलटेंट एजेंसी द्वारा इस पार्क को विकसित करने के लिए जो भी मुख्य रूप से प्लान तैयार किया जाएगा।उसी प्लान के आधार पर कोयल एंक्लेव योजना में यह पार्क विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोयल एंक्लेव योजना में विकसित किए जाने वाले रामायण पर आधारित पार्क को कंसलटेंट एजेंसी के प्लान के मुताबिक विकसित किया जाएगा। इस पार्क में फुटपाथ से लेकर फाउंटेन, रामायण पर आधारित स्कल्पचर, भगवान राम की मूर्ति स्थापित करने के अलावा पार्क में घना जंगल, पानी की व्यवस्था, बेंच आदि भी लगाई जाएगी। कोयल एंक्लेव योजना में विकसित किए जाने वाले पार्क में सुबह-शाम टहलने के लिए आने वाले लोगों को टहलने के साथ रामायण आधारित दृश्य भी पार्क में देखने को मिलेगे। इसको लेकर जल्द प्लान तैयार कर इस पार्क को विकसित करने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा।इससे जहां योजना में खूबसूरती बढ़़ेगी। वहीं, लोगों को टहलने के लिए एक बड़ा पार्क भी मिल सकेगा।