हरियाली: शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगा जीडीए, पौधरोपण का टारगेट बढ़ा

-अब शहर में एक लाख 30 हजार पौधे रोपे जाएंगे

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन ने शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत शासन ने अब पौधरोपण के पूर्व में निर्धारित लक्ष्य में वृद्धि कर दी है। प्राधिकरण अब एक लाख एक हजार की बजाए एक लाख 30 हजार पौधे रोपित कराएगा। यानी पहले से 29 हजार ज्यादा पौधे लगाने होंगे। इससे हरियाली बढ़ाने की दिशा में मदद मिलेगी। पौधे लगाने के लिए उद्यान अनुभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में गड्ढा खुदाई का काम शुरू किया जा रहा है। 70 हजार से ज्यादा गड्ढे की खुदाई की जा चुकी हैं। इनमें मधुबन-बापूधाम योजना के अलावा अन्य योजनाओं में पौधे रोपित करने के लिए तैयारी की जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि जुलाई के पहले सफ्ताह में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत कर दी जाएगी। उद्यान अनुभाग द्वारा पौधारोपण करने के लिए रोजाना गड्ढों की खुदाई का काम किया जा रहा हैं। जीडीए के उद्यान प्रभारी एवं अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि पौधारोपण का लक्ष्य बढ़ाए जाने के बाद अब 1.30 लाख पौधे लगाने के लिए गड्ढो की खुदाई कराई जा रही हैं। जुलाई के पहले सप्ताह से बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जाएंगे। मधुबन-बापूधाम योजना के अलावा सेंट्रल वर्ज,राजनगर एक्सटेंशन,इंदिरापुरम, वैशाली,इंद्र्रप्रस्थ योजना,कोयल एंक्लेव योजना,लोनी,सिटी फॉरेस्ट आदि क्षेत्रों में यह पौधे रोपित किए जाएंगे। मधुबन-बापूधाम में करीब 30 हजार गड्ढे पौधे लगाने के खोदे जा चुके हैं। राजनगर एक्सटेंशन में 5 हजार पौधे,मधुबन बापूधाम योजना में ग्रीन बैल्ट, सेंट्रल वर्ज पॉकेट डी,ई,एफ में 35 हजार पौधे, मधुबन-बापूधाम में पॉकेट ए,बी,सी में 40 हजार पौधे,पॉकेट बी,डी के पार्कों मेें मियाबांकी 20,500 पौधे,इंदिरापुरम योजना के एंट्री प्वाइंट 2 हजार पौधे, वैशाली सेक्टर-1 मॉर्डन स्कूल के पास 3500 पौधे,इंद्रप्रस्थ योजना के पॉकेट डी,सेंट्रल वर्ज,पॉकेट एच के पार्क,पॉकेट ई के पार्क में 4500 पौधे,कोयल एंक्लेव योजन में मेट्रो ट्रेन के लिए आवंटित भूखंड के सामने पार्क में 5 हजार पौधे,लोनी स्थित लालबाग में 7 हजार पौधे,सिटी फॉरेस्ट में 3500 पौधे रोपित किए जाएंगे। इन्हें मिलाकर कुल 1 लाख 30 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी स्थानों पर जुलाई के पहले सफ्ताह से पहले गड्ढे खुदाई करने के बाद पौधारोपण किया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर पौधारोपण के लिए ओएसडी एवं इंजीनियरों की क्षेत्र भी प्रवर्तन जोन और अभियंत्रण जोन क्षेत्र के अनुसार क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया हैं।