शिक्षण संस्थानों की मनमानी पर जीडीए कसेगा शिकंजा

गाजियाबाद। जीडीए से बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए संचालित शिक्षण संस्थानों पर अब जीडीए शिकंजा कसने की तैयारी में है। यह संस्थान बगैर पूर्णता प्रमाण पत्र (कंप्लीशन सर्टिफिकेट) लिए संचालित हो रहे हैं। इन इंजीनियरिंग एवं डिग्री कॉलेजों तथा स्कूलों पर मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए जीडीए दबाव बनाएगा। अन्यथा इनकी कंपाउंडिंग शुल्क वसूली की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई संभव है। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) गुंजा सिंह के मुताबिक मुरादनगर और मोदीनगर क्षेत्र में 16 ऐसे कॉलेजों का मामला संज्ञान में आया है, जो बगैर नक्शा स्वीकृत कराए संचालित किए जा रहे हैं।

नक्शा पास नहीं होने की वजह से इनके पास पूर्णता प्रमाण पत्र भी नहीं है। ऐसे में इन्हें जल्द नोटिस जारी कर पूर्णता प्रमाण पत्र लेने के दबाव बनाया जाएगा। इसके लिए आवेदन जमा कराएं।अन्यथा सीलिंग करने की कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 28क1 के तहत सीलिंग और अन्य विधिक कार्रवाई की जा सकती हैं। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि कॉलेजों व स्कूलों को जीडीए से पूर्णता प्रमाणपत्र लेने के लिए बिल्डिंग संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी), रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, अग्निशमन एनओसी, भूजल संबंधी एनओसी, बिल्डिंग के बराबर में सेटबैक एरिया सहित अन्य बिंदुओं पर मानकों को पूरा करना होगा।

इन कॉलेजों के पास पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं हैं। इनमें इंटीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी,यूनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,आस्था एजुकेशनल इंस्टीट्यूट,राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट,आरडी फाउंडेशन कॉलेज मोदीनगर के अलावा मुरादनगर में आईटीएस डेंटल कॉलेज, केआईटीई, ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट, आधुनिक इंस्टीट्यूट, आईएमआर इंस्टीट्यूट, आईएएमआर इंस्टीट्यूट, एचएलएम इंस्टीट्यूट, आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज, आईपीआरटी, माउंट कार्मल स्कूल शामिल हैं। पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं लेने वाले इन 16 कॉलेज व स्कूलों को जल्द नोटिस जारी किए जाएंगे।