मोदीनगर में जीडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माणकर्ता स्तब्ध

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक बार फिर गंभीर रूख अपनाया है। अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मोदीनगर क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध तरीके से किए गए निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। मोदीनगर में खेतों में प्लाटिंग कर करीब 22 हजार वर्ग मीटर भूमि पर भूखंड काट दिए गए थे। इन भूखंडों पर चारदीवारी, कमरे एवं सड़क निर्माण कर लिया गया था। जीडीए की टीम ने जेसीबी मशीन चलाकर सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उधर, मुरादनगर में अवैध रूप से संचालित बनवारी लाल फार्म्स को सील कर दिया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार वर्मा, योगेश वर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, महेंद्र कुमार, जीडीए, मोदीनगर और मुरादनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-2 क्षेत्र अंतर्गत मोदीनगर क्षेत्र के गांव कादराबाद के खसरा संख्या-194 में नारायण सिंह,कनक सिंह आदि पुत्र गंगाराम द्वारा करीब 2200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचे गए। प्लॉटिंग किए जाने के चलते मौके पर अवैध कॉलोनी की सड़क,प्लॉट की बाउंड्रीवाल, बिजली खंबे आदि ध्वस्त किए गए। वहीं, गांव कादराबाद के खसरा नंबर-182 एवं 187 में कृपाल सिंह पुत्र चरन सिंह, सतपाल पुत्र श्रीचंद्र आदि ने करीब 15000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बसाने के लिए अवैध प्लाटिंग करने पर चिनाई कार्य बाउंड्रीवाल, प्लॉट के डिर्माकेशन कार्य को ध्वस्त किया गया। वहीं, खसरा संख्या-91/1 कादराबाद में जयवीर, ओमवीर, ब्रजवीर पुत्र महेंद्र सिंह आदि द्वारा लगभग 3 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में की जा रही अवैध रूप से प्लॉटिंग के चलते सड़क, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, कार्यालय आदि को जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त किया गया।

वहीं, मुरादनगर में रेलवे रोड स्थित अवैध रूप से रमन चौधरी पुत्र संपत सिंह द्वारा संचालित किए जा रहे बनवारी लाल फाम्र्स को सील करने की कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया। चेतावनी दी गई कि दोबारा प्लॉटिंग शुरू की गई तो संबंधित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।