मोरटा में अवैध निर्माण पर फिर चला जीडीए का बुलडोजर

गाजियाबाद। जीडीए ने सोमवार को मोरटा गांव में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। मोरटा में अनाधिकृत कॉलोनी में निर्माणाधीन कमरे, सड़क एवं भूखंडों की बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलाया गया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी एवं अपर सचिव सीपी त्रिपाठी के निर्देश पर सहायक अभियंता प्रशांत गौतम ने अवर अभियंता एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रवर्तन जोन-1 क्षेत्र में गांव मोरटा के खसरा संख्या-450 व 221 में योगेश शर्मा द्वारा बगैर नक्शा स्वीकृत अवैध रूप से अनाधिकृत कॉलोनी काटी जा रही है।

इसमें जीडीए टीम ने बनाए गए कई पक्के कमरे, पिलर, बाउंड्रीवाल, इंटरलॉकिंग सड़क, भूखंडों की बाउंड्रीवाल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। अवैध कॉलोनी काटने पर योगेश शर्मा के खिलाफ पूर्व में नंदग्राम थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। वहीं, पूर्व में उक्त स्थल पर अनाधिकृत किए गए निर्माण को सील करने की कार्रवाई भी की जा चुकी थी।

मगर अवैध निर्माण जारी रखने के चलते इन्हें बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। वहीं, जीडीए प्रवर्तन जोन-4 अंतर्गत भूखंड संख्या-एफ-10 अवंतिका एक्सटेंशन में अवैध रूप से बनाई गई कॉलोनी में मनोज राठी पुत्र जगपाल सिंह निवासी सेक्टर-4 चिरंजीव विहार द्वारा अवैध रूप से 5 मंजिला बिल्डिंग में फ्लैट बनाए गए है। इन्हें जीडीए ने पूर्व में सील किया था।

जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के सहायक अभियंता अजय कुमार वर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण की सील तोड़ने पर कविनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। इसे जल्द ध्वस्त किया जाना है। निर्माणकर्ता द्वारा फ्लोर एवं फ्लैट तथ्यों को छिपाकर बेचने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में लोगों से आगाह है कि अवंतिका एक्सटेंशन में अवैध रूप से विकसित फ्लैट न खरीदें।