जनपद में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

गाजियाबाद। जनपद में सोमवार को स्कूल चलो अभियान की शुरूआत हो गई। ग्राम करहेड़ा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल व जिले के नोडल अधिकारी एवं आबकारी आयुक्त डॉ. सेंथिल पांडियान सी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न सुविधाएं दे रही हैं। हर वर्ग के लिए सुविधा हैं ताकि देश-प्रदेश का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य भी यही है कि नए सत्र में ऐसे बच्चों को भी शामिल किया जाए जो कभी स्कूल ही नहीं जा सके हैं या फिर जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं उन्हें वापस स्कूल लाना है। डॉ. सेंथिल पांडियान सी ने कहा कि स्कूलों में सरकार द्वारा किताबें, ड्रेस, कॉपी, जूते-मोजे आदि के अलावा मिड डे मील भी दिया जाता है। शासन हरसंभव प्रयास कर रहा है कि बच्चों को शिक्षित किया जाए, ऐसे में अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजे और उनकी शिक्षा पूरी कराएं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जाती है। स्कूलों में छात्रों को हर बेसिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। अगर देश को विकसित करना है तो उसके लिए जरूरी है कि हर बच्चा शिक्षित हो। अभिभावक भी अपने बच्चों का स्कूल बीच में ही न छुड़वाएं क्योंकि स्कूल के साथ ही कॉलेज की पढ़ाई तक के लिए सरकार ने योजनाई चलाई हैं। ऐसे में इसका लाभ हर बच्चे को मिलना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधानों,ब्लॉक के सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रों और सर्वाधिक नामांकन करने वाले प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। पुरस्कृत छात्रों में भारती,खुशी,मुस्कान, जिया, कौशर, और पुरस्कृत प्रधानाध्यापकों में आदिशक्ति,सुनीता कुमारी, लुकमान अली, सुनील कुमार शर्मा रहे। पुरस्कृत प्रधानों में अनुज त्यागी, हरेंद्र,रीना, विजेंद्र सिंह चौहान एवं उषा तोमर रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस दौरान शरद भारती, कविता वर्मा, शिववती, राजकुमार, दीपक सिंह, आशा राय, मिथलेश सिंह, पूर्णिमा शर्मा, सीमा, वंदना, गौरव चौधरी, दीपा चौहान, शैलेंद्र, नरेंद्र, मनोज, नरेश आदि ने सहयोग किया।