गाजियाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मदद के लिए लगाई गुहार

– मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार सहित कई हस्तियों को ट्विटर पर किया टैग

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी तंत्र हरसंभव कदम उठाने का दावा कर रहा है। प्रशासन की व्यवस्था दुरूस्त होने के बाद भी जनपद में एक कोरोना संक्रमित शख्स को अस्पताल में बेड नही मिल रहा है। वीके सिंह ने ट्विटर पर गाजियाबाद डीएम को टैग कर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी और विधायक पंकज सिंह को भी टैग किया है। यूपी में कोरोना के कारण अस्पतालों के हालात कितने बदतर हो चले हैं, इसे इसी से समझ लीजिए कि केंद्रीय मंत्री तक को सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगानी पड़ रही है।केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह को चंद्र प्रकाश राय नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि प्लीज हमारी हेल्प कर। मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है। अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जनरल वीके सिंह ने चंद्र प्रकाश राय के ट्वीट को अपने टवीट्र हैंडल से ट्वीट किया और पीड़ित की मदद करने को कहा। गाजियाबाद के डीएम को टैग कर वीके सिंह ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी और विधायक पंकज सिंह को भी टैग किया है। केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन भी आगे आए हैं। उन्होंने कमेंट किया, केंद्र में मंत्री होते हुए भी अगर आप परिवार के लिए बेड की गुहार ट्विटर पर लगा रहे हैं तो कल्पना कीजिए आम आदमी की क्या स्थिति होगी, कृपया अधिक जानकारी डीएम के माध्यम से भेजें, हम गाजियाबाद या उसके समीप किसी अस्पताल में बेड का इंतजाम करने का प्रयास करते हैं।हालांकि यह सब बातें इसलिए हुई क्योंकि जनरल वीके सिंह के ट्वीट को गलत ढंग से पढ़ा गया और पीड़ित व्यक्ति को जनरल वीके सिंह का भाई बता दिया गया। बाद में ट्वीट्र के माध्यम से जनरल वीके सिंह ने स्थिति स्पष्ट की और इस तरह की खबर प्रसारित होने के लिए मीडिया के अति उत्साहवादी रवैये को जिम्मेदार ठहराया।