इंदिरापुरम के लिए खुशखबरी: कॉलोनी हैंडओवर को लेकर जीडीए एवं नगर निगम में बनी सहमति, 4 कॉलोनियों के हैंडरओवर को लेकर हुई मैराथन बैठक

जीडीए के प्रस्ताव पर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा नगर निगम हैंडओवर के लिए है तैयार, लेकिन निगम के हितों की नही अनदेखी नहीं की जा सकती है, जीडीए को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से संबंधित समस्त अधूरे कार्य पूरे कराने होंगे । जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश भी नगर आयुक्त की बातों पर  सहमत दिखे। ऐसे में तय हुआ कि नगर निगम और जीडीए की ज्वांइट कमेटी करेग सर्वे करेगी। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कॉलोनियों के हैंडओवर का खाका होगा तैयार। जीडीए द्वारा विकसित इंदिरापुरम, इंदिराकुंज, स्वर्ण जयंतीपुरम के अलावा प्रताप विहार योजना के ब्लॉक बी, एन, के, ए और राजनगर एक्सटेंशन में सड़कों के निर्माण सहित सर्विस और मेंटीनेंस को लेकर दोनों विभागों के बीच हुई बातचीत। बातचीत सकारात्मक रही है। ऐसे में देखना होगा कि आगे इस दिशा में क्या प्रयास होते हैं। इंदिरापुरम के लोग कॉलोनी हैंड ओवर करने को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। वहां के नगर निगम पार्षदों ने तो पार्षद पद से इस्तीफा देने तक की पेशकश कर रखी है।

गाजियाबाद। शहर की 4 कॉलोनियों को हैंडओवर करने को लेकर जीडीए और नगर निगम में लंबे समय से तनातनी चल रही है। इस तनातनी का अब पटाक्षेप होने की उम्मीद बढ़ गई है। कुछ बिंदुओं पर दोनों विभागों में लगभग सहमति बन चुकी है। यदि सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो जीडीए इन कॉलोनियों को जल्द नगर निगम को हैंडओवर कर देगा। जीडीए द्वारा विकसित इंदिरापुरम, इंदिराकुंज, स्वर्ण जयंतीपुरम के अलावा प्रताप विहार योजना के ब्लॉक बी, एन, के, ए और राजनगर एक्सटेंशन में सड़कों के निर्माण सहित सर्विस और मेंटीनेंस को लेकर दोनों विभागों के बीच बीच सहमति बनने के आसार दिख रहे है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश की अध्यक्षता में उनके ऑफिस में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार एवं अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, सीएटीपी आशीष शिवपुरी की मौजूदगी में नगर निगम,जल निगम,विद्युत वितरण निगम आदि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के समक्ष करीब दो घंटे तक चली बैठक में जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे, जीडीए चीफ इंजीनियर एसके सिन्हा, अधिशासी अभियंता मानवेंद्र सिंह के अलावा नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, अनिल त्यागी, जलकल महाप्रबंधक योगेश श्रीवास्तव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

संयुक्त सर्वे करेंगे दोनों विभाग के इंजीनियर
जीडीए द्वारा विकसित की गई कॉलोनियों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के मेंटेनेंस समेत कॉलोनियों को हैंडओवर करने के लिए बैठक में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इंदिरापुरम, इंदिराकुंज, तुलसी निकेतन, स्वर्णजयंतीपुरम, प्रताप विहार योजना के ब्लॉक बी,एन,के,ए व राजनगर एक्सटेंशन की सेवाओं के अलावा इंदिरापुरम, नूरनगर एवं गोविंदपुरम योजना स्थित 56 एमएलडी के एसटीपी के हस्तांतरण करने पर विचार किया गया।

जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह के बीच बैठक में विचार-विमर्श होने के बाद सहमति बनीं कि उक्त कॉलोनियों में 15 दिन में जीडीए और नगर निगम के अधिशासी अभियंता एक बार फिर से ज्वाइंट सर्वे करेंगे। कॉलोनियों का निरीक्षण करने के बाद इसकी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। संयुक्त निरीक्षण में सिविल कार्य, विद्युत, जल, सीवर सप्लाई, उद्यान के कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। जीडीए और नगर निगम के इंजीनियरों द्वारा संयुक्त निरीक्षण के लिए बनाई गई योजना के अनुसार आख्या तैयार की जाएगी। इसके लिए आगामी 17 जनवरी को एक बार फिर बैठक की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश ने बताया कि जीडीए द्वारा पूर्व में नगर निगम को हस्तांतरित योजनाओं में उद्यान के कार्यों एवं सामुदायिक केंद्र का संचालन नगर निगम द्वारा ही कराए जाने पर सहमति बनीं है। जीडीए उपाध्यक्ष एवं नगर आयुक्त ने कॉलोनियों को हैंडओवर करने की कार्रवाई प्राथमिकता पर समन्वय स्थापित करते हुए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह का कहना है कि जीडीए की कॉलोनियों को हैंडओवर करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन सामुदायिक केंद्र, उद्यान के कार्य, सिविल, विद्युत, जल आदि के कार्य जीडीए स्वयं हस्तांतरित करें। ज्वाइंट निरीक्षण के बाद इसकी स्थिति स्पष्ट होने पर अगली कार्रवाई की जा सकेगी।