जीडीए ने लोनी फिर ध्वस्त किए अवैध निर्माण

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का सख्त रूख कायम है। इसी क्रम में अब लोनी में कार्रवाई की गई है। लोनी के वेद विहार में बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से मकान की छत डालने एवं 3 दुकानों के बाहर डाले गए शटर एवं अवैध निर्माण को जीडीए के प्रवर्तन दल ने ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता राजेश कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा,प्रदीप कुमार गुप्ता, जीडीए पुलिस और लोनी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि वेद विहार लोनी में सी-208 में इंद्र कुमार भार्गव ने अवैध रूप से मकान के तीसरे फ्लोर की छत डाली गई थी। इसे टीम के साथ हथौड़ा चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा डी-1/1 अंकुर विहार लोनी में सतीश यादव ने अवैध रूप से तीन दुकानों के शटर लगाए थे। इन्हें तोड़ा गया। राकेश कुमार द्वारा भूखंड संख्या-ए-13 वेद विहार लोनी में फ्लैट संख्या-जी-1 के फ्रंट सेटबैक पर बनाए गए टॉयलेट एवं भूखंड संख्या-218ए,फ्लैट नंबर-101 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में डाले गए टीन शेड के निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस ध्वस्ती करण की कार्रवाई के चलते अवैध निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया।