कोरोना के बीच पेट्रोल-डीजल के बढते दामों से सरकार दिलाए निजात: प्रदीप गुप्ता

गाजियाबाद। व्यापारी एकता समिति संस्थान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत देने की अपील की है। पत्र में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि देश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। संक्रमण के आंकड़ों में जरूर कमी आई है, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी डराने वाला है, लेकिन इन सबके बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बार-बार बढ़ोतरी होने से आम आदमी का जीना मुहाल होता जा रहा है। शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की क़ीमत में 19 और 29 पैसे का इजाफ़ा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 93 रुपए और डीजल 83 रुपए के पार हो गया है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में तो पेट्रोल की कीमत शतक के पार जा चुकी है। 4 मई के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में कऱीब दर्जन बार बढ़ोतरी की जा चुकी है, जिससे पेट्रोल की कीमत में कऱीब 2.65 रुपए और डीजल की कीमत में 3.07 रुपए का इजाफा हो चुका है। कोरोना के कारण ज़्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा है। सरकारी आंकड़ों में इस दौरान करीब 3 करोड़ से ज़्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं। लॉकडाउन की वजह से कारोबार बंद हैं। जिसके कारण छोटे और मध्यम वर्गीय व्यपारियों की हालत खराब है। समाज के लगभग हर तबके की आय पर जबरदस्त चोट हुई है। ऐसे वक्त में जब लोगों की आय कम हुई है पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती क़ीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। जिस कारण डेली उपयोग की सारी वस्तुएं दिन-प्रतिदिन महंगी होती जा रही हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स और वैट पर कटौती करें ताकि आम आदमी और व्यापारी वर्ग को इस समय राहत दी जा सके।