कोटगांव में चोरी छिपे बेच रहे थे हरियाणा शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन व बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर हरियाणा से शराब की तस्करी कर क्षेत्र में सप्लाई का काम करते थे। प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देशन में जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब को लेकर जिले में गुरुवार को आबकारी निरीक्षकों द्वारा कोट गांव, विजय नगर झोपड़पट्टी, पूजा कॉलोनी थाना ट्रोनिका सिटी, नाईपूरा थाना लोनी बॉर्डर आदि स्थानों पर दबिश व रोड़ चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा कोट गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से दो तस्कर मोहम्मद चांद पुत्र अब्दुल रहमान एवं विजय पुत्र मनमोहन को 45 पौवे अवैध देसी शराब असली संतरा हरियाणा मार्का की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्कर हरियाणा से शराब खरीदकर क्षेत्र में तस्करी का कारोबार करते थे। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत 2 अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।