अवैध कॉलोनियों में जमीन पर जीडीए का गरजा बुलडोजर

-भिक्कनपुर,पाइप लाइन रोड, 21 हजार वर्गमीटर में 3 अवैध कॉलोनी ध्वस्त

गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र के भिक्कनपुर एवं पाइप लाइन रोड क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही लगभग 21 हजार वर्गमीटर जमीन पर 3 अनाधिकृत कॉलोनियों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर बनाई गई बिल्डिंग, साइट ऑफिस, भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई।
गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी अधिशासी अभियंता रणबीर सिंह ने सहायक अभियंता अनिल कछाड़े, अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार एवं जीडीए पुलिस और मुरादनगर थाना पुलिस की मौजदूगी में अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी रणबीर सिंह एवं सहायक अभियंता अनिल कछाड़े ने बताया कि मेरठ मंडल आयुक्त न्यायालय में दायर अपील के तहत सोशल एम्पावरमेंट, सोसायटी बनाम जीडीए व अन्य के विरूद्ध आदेश के अनुपालन में अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। गांव भिक्कनपुर के खसरा संख्या-619 व 620 पर अंकित राणा,धर्मवीर द्वारा अवैध रूप से अनाधिकृत कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग और निर्माण कराए जाने के चलते इन्हें ध्वस्त किया गया। इसके अलावा खसरा संख्या-642 भिक्कनपुर पर राजीव शर्मा, अजय, धर्मपाल, श्योदान द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़ा गया।मुरादनगर पाइप लाइन रोड पर नव निर्मित कॉलोनी में बनाए गए मकान, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, खंबे, सड़क आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि भिक्कनपुर और मुरादनगर पाइप लाइन रोड पर लगभग 21 हजार वर्गमीटर जमीन पर काटी जा रही 3 अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण, बाउंड्रीवाल, खंबे, सड़क आदि को ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं अवैध रूप से निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।चेतावनी दी गई कि दोबारा से कॉलोनी विकसित करने एवं निर्माण करने वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।