हरियाणा की सस्ती शराब, एनसीआर में बेचने की थी प्लानिंग, आबकारी विभाग ने दबोचा

-आबकारी विभाग की टीम ने लग्जरी कार, हरियाणा मार्का 35 बोतल किया बरामद

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव 2022 के चलते आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। शराब तस्करी रोकने के लिए चेक पोस्ट पर हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित शराब के ठेकों पर भी विशेष चौकसी भी बढ़ा दी गई। जिससे शराब तस्करी पर रोक लगाई जा सके। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे ही तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो अपनी लग्जरी कार से हरियाणा की शराब की तस्करी कर रहा था। हरियाणा से सस्ते दाम में शराब लाकर साहिबाबाद क्षेत्र में मंहगे दामों में बेचने का कारोबार करता था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नशीले पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, शंकर पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन व थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात चेक पोस्ट ट्रांसपोर्ट (टीपी) नगर पर चेकिंग के दौरान तस्कर को 24 बोतल रॉयल चैलेंज व 11 बोतल ब्लैंडर प्राइड फॉर सेल इन हरियाणा समेत तस्कर बिपुल पुत्र रघुवंश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपित पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल कर रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60,63,72 में थाना साहिबाबाद में अभियोग पंजीकृत कराया गया।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो दिन रात बार्डर क्षेत्रों में सक्रिय रह कर इसमें लिप्त धंधेबाजों पर नकेल कसने का कार्य कर रही है। टीम की सक्रियता का असर भी देखने को मिल रहा है। पकड़ा गया आरोपी हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर साहिबाबाद क्षेत्र में मंहगे दामों में बेचने का कारोबार करता था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।