निकाय चुनाव: कड़ी सुरक्षा में आज से महापौर-पार्षद, अध्यक्ष, सभासद के नामांकन होंगे दाखिल

महापौर पद के डीएम कोर्ट कक्ष, 100 वार्ड पार्षदों के निगम एमबी गल्र्स स्कूल
नगर पालिका-नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासद के लोनी, मोदीनगर,सदर तहसील

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज जाने के बाद आज यानि कि सोमवार 17 अपै्रल से लेकर आगामी 24 अपै्रल तक प्रत्याशियों के नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक दाखिल होंगे। पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आगामी 24 अपै्रल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन-पुलिस के स्तर पर पूरी पुख्ता तैयारी की गई है। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष संख्या-102 में नगर निगम महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वहीं,नगर निगम के 100 वार्डों के लिए 20 कमरों में नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम के एमबी गल्र्स इंटर कॉलेज में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

चुनाव के लिए दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की पहले ही तैनाती की जा चुकी हैं। नगर निगम महापौर पद का नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव नामांकन दाखिल कराएंगे। इनके साथ सहायक रिटर्निंग अधिकारी उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.महेश कुमार,जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार सिंह होंगे। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज से शुरू होने वाले नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान प्रत्याशी के अलावा एक प्रस्तावक व एक प्रतिनिधि ही कक्ष में आ नामांकन दाखिल करने के लिए प्रवेश कर सकेंगे। कलेक्ट्रेट में होने वाले नामंाकन  पत्र दाखिल को लेकर रविवार को ही कलेक्ट्रेट के मेन गेट से लेकर अंदर तक बांस बल्लियों की बैरिकेट कर दी गई। मेन गेट से कोई भी वाहन अंदर प्रवेश नहीं करेगा। वाहनों को बाहर ही पुलिस रोक देगी। पुलिस फोर्स के कड़े इंतजाम किए गए हैं।प्रत्याशियों के साथ दो लोग ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे।


नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में होंगे पार्षदों के नामांकन दाखिल
नगर निगम के सभी 100 वार्डों के पार्षद पद के नामांकन नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज मेें आज से दाखिल किए जाएंगे। एक रिटर्निंग ऑफिसर एक से पांच वार्ड के पार्षद पद के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करेंगे। 20 कमरों में रिटर्निंग ऑफिसर व एआरओ नामांकन दाखिल कराएंगे। रविवार को नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं चुनाव प्रभारी अरूण कुमार यादव एवं एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय ने नगर निगम अधिकारियों एवं स्कूल प्रधानाचार्या आदि के साथ बैठक कर व्यवस्था पुख्ता कराई। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि स्कूल में 20 कमरों में नामांकन दाखिल किए जाएंगे। यहां पर मेज,कुर्सी,पानी की व्यवस्था,सफाई व्यवस्था से लेकर बैरिकेटिंग की गई हैं। प्रत्याशी के साथ एक प्रस्ताव ही अंदर कक्ष में नामांकन दाखिल करने के लिए जा सकेंगे। गेट पर पुलिस फोर्स के कड़े इंतजाम रहेंगे। वहीं,डीएफएमडी मशीन भी लगाई गई है। इससे होकर ही प्रत्याशी अंदर जा सकेंगे।

मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन के एसडीएम कराएंगे नामांकन दाखिल
नगर पालिका परिषद मोदीनगर के चेयरमैन पद के लिए नामांकन मोदीनगर तहसील कार्यालय में आज से दाखिल होंगे। आरओ एसडीएम संतोष कुमार राय नामांकन दाखिल कराएंगे। वहीं,पालिका के वार्डों के सभासद पद के लिए आरओ  व एआरओ नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे। नगर पालिका परिषद मुरादनगर के चेयरमैन के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम चंद्रेश कुमार सिंह को आरओ बनाया गया है।वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कराएंगे। पालिका के वार्ड सभासद पद के लिए आरओ व एआरओ दाखिल कराएंगे। नगर पालिका परिषद लोनी के चेयरमैन पद के लिए आरओ जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र को बनाया गया है। लोनी के वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर में नामांकन दाखिल होंगे।  वहीं,नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर के नामांकन सदर तहसील कार्यालय में दाखिल होंगे। चेयरमैन पद के लिए आरओ उप निदेशक कृषि प्रसार रामजतन मिश्रा को बनाया गया है। नगर पंंचायतों के नामांकन पत्र होंगे दाखिल:डासना नगर पंचायत के नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम सदर न्यायालय कक्ष में दाखिल होंगे। चेयरमैन पद के नामांकन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया। जबकि सभासद पद के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार,सहायक अभियंता चंद्रमोली द्विवेदी को नामित किया गया है। नगर पंचायत पतला के चेयरमैन पद के नामांकन पत्र मोदीनगर में आरओ जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार एवं सभासद पद के नामांकन के आरओ उपायुक्त वाणिज्यकर संजीव कुमार सिंह कराएंगे। नगर पंचायत निवाड़ी के चेयरमैन पद के नामांकन के आरओ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चंद्र राय एवं सभासद पद के आरओ सहायक अभियंता सैयद जाफर रजा,नगर पंचायत फरीदनगर चेयरमैन पद के नामांकन के आरओ अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई हरिओम व सभासद पद के नामांकन के आरओ अधिशासी अभियंता शैलव कुमार नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे।