सड़क हादसें में घायलों की मदद करना मानवता का पहला कर्तव्य: वीके सिंह

सड़क सुरक्षा 1 दिन,1 माह का कोई विशेष अभियान नहीं अपने कर्तव्यों का करें निर्वहन

गाजियाबाद। मानवता से बढ़कर कोई चीज नहीं होती, मानवता का पहला कर्तव्य बनता है कि जरुरतमंदों की रक्षा कर असहाय पीडि़त एवं मानव अधिकारों से वंचित लोगों की सेवा करे। जिससे वह अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। उक्त बातें मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए कहीं। उन्होने कहा सड़कों पर दुर्घटना से आमजन को बचाना ही बड़ा मानवता का कार्य है। जनरल वीके सिंह को इससे पूर्व कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर किया। उन्होंने बैठक में कहा कि नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। सुरक्षा को लेकर कार्य को प्राथमिकता दी जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को जागरूक किया जाए। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के किसी भी मार्ग पर दुर्घटना न हो, इसलिए सुगम यात्रा कराने के लिए प्रयास करें। मंत्री ने संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा ठोस कदम उठाते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी विद्यालयों में जिनमें स्कूल की बसें संचालित होती है। उन स्कूलों मेंं परिवहन सुरक्षा समिति की समीक्षा निरंतर कुछ अंतराल में की जाए। ताकि स्कूल के बच्चों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बनी रहे। जिले में ब्लैक स्पॉट की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि जिले में चिन्हित 15 ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्रवाई के लिए संस्था को निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए गए।केंद्रीय मंत्री ने जीडीए सचिव संतोष कुमार राय और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा को निर्देश दिए कि इन सभी ब्लैक स्पॉट पर निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराए। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम लागू किए जाने को लेकर शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर स्वचालित कैमरों से चालान बनाने के लिए तत्परता पर एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा को निर्देशित किया। अवैध रूप से संचालित एवं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी सीज करने की कार्रवाई करें। मंत्री ने सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता को निर्देश दिए कि वह नेक आदमी की पहचान सूची बनाकर परिवहन विभाग को सौंप दें ताकि उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा सके। सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा 1 दिन,1 माह का कोई विशेष अभियान नहीं है, इसलिए शहर के प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझकर रोजाना इसका अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए सचिव संतोष कुमार राय, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, एडीएम यशवर्धन श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, एडीएम एलए कमलेश चंद्र वाजपेयी, एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, आरटीओ एके सिंह, एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन आरके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त शर्मा, बीएसए बृजभूषण चौधरी, सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता, जीडीए चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह, नगर निगम चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा, एनएचएआई अधिकारियों के अलावा ट्रक-बस एवं ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहे।