स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर उद्यान विभाग ने बनाई कार्ययोजना उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने मालियों को दिया निर्देश

स्वच्छता सर्वेक्षण में जुड़ेंगे सुंदरता के भी अंक, करें तैयारी: डॉ. अनुज सिंह

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा की जा रही शहर में तैयारियों को लेकर अब उद्यान विभाग ने भी अपनी कार्ययोजना बनाना शुरू कर दिया है। पहले पायदान पर आने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। मंगलवार को नगर निगम के उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने निगम कार्यकारिणी कक्ष में उद्यान अनुभाग के निरीक्षकों, हेड मालियों व सुपरवाइजरों के साथ बैठक की।

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग लाने के लिए सभी विभाग कार्यों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। उद्यान प्रभारी ने बैठक में कहा कि सर्वेक्षण में इस बार शहर की स्वच्छता के साथ-साथ सुंदरता के भी अंक जुड़ेंगे। उन्होंने सभी सुपरवाइजर व हेड मालियों को अपने-अपने क्षेत्रों के पार्कों की सफाई, उनमें बनाई गई लीफ कंपोस्टिंग की स्थिति,पार्कों में पानी सिंचाई के लिए समरसेबल, विलोपित कूड़ाघर, सुलभ शौचालय के सामने रखे गए गमलों आदि पर विशेष रूप से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि महापौर व नगर आयुक्त के निर्देश पर योजना बनाकर कार्य की शुरुआत की जा चुकी हैं। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग लाई जा सकें। बैठक में उद्यान निरीक्षक व अधिशासी अभियंता उद्यान को भी सुदृढ़ तरीके से कार्य कराने के लिए निर्देश दिए।