हिंडन खादर में शराब माफिया के अड्डे पर चला आबकारी विभाग का हंटर

-55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 1000 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया के स्थान पर दबिश देकर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब व लहन को बरामद करते हुए उक्त हजारों किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया। कच्ची शराब का गढ़ बने हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया आबकारी विभाग की सख्ती के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।

आबकारी विभाग के कार्रवाई करने के कुछ दिन बाद फिर से भट्टी तैयार कर कच्ची शराब बनाने का कारोबार शुरू कर देते है। मगर आबकारी विभाग की टीम शराब बनने से पहले ही उनकी भट्टी को तोडऩे के लिए पहुंच जाती है। अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग का हंटर इस कदर चल रहा है कि शराब माफिया को नुकसान के सिवा कुछ नही मिल रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, प्रशिक्षु प्रिया शर्मा की संयुक्त टीम ने बुधवार को थाना लोनी व टीला मोड़ पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए सीती, महमूदपुर, जावली का कोठरा, रिस्तल, भूपखेड़ी हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1000 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। अवैध कच्ची शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किये गये। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।