दस्तावेज सही तो जल्द मिलेगा पासपोर्ट: अनुज स्वरूप

गाजियाबाद। अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो सभी दस्तावेज सही है तो पासपोर्ट आपको जल्द मिल सकेगा। पासपोर्ट आवेदन के दौरान सभी दस्तावेज सही होने चाहिए। पुलिस की जांच प्राप्त होते ही उसे तत्काल अपडेट करते हुए पासपोर्ट जारी किया जाएगा। पासपोर्ट विभाग में लंबित मामलोंं का जल्द निस्तारण होगा।यह बातें हापुड़ चुंगी स्थित पासपोर्ट कार्यालय में नवनियुक्त नए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप (आईएफएस) ने कहीं।

गुरूवार को विदेश मंत्रालय ने इंडियन फोरन सर्विस (आईएफएस) अधिकारी अनुज स्वरूप को गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के रूप में तैनात किया है। पासपोर्ट कार्यालय में पहली बार किसी आईएफएस अधिकारी की तैनाती की गई है। इसमें अभी तक यहां पर केंद्रीय सचिवालय के अधिकारियों के अलावा तीन आईपीएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहे हैं। शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पासपोर्ट विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय करने के बाद प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का जल्द निस्तारण होना चाहिए। नोटिस के बाद यदि आवेदक नहीं आता है तो फाइल को बंद किया जाए। ई-मेल का समय से जवाब दिया जाए। उन्होंने विभाग की स्थिति की भी जानकारी ली।इस पर उन्होंने तेजी से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को भी जाना। उन्हें मंत्रालय स्तर पर अवगत कराने का भी कर्मचारियों को आश्वासन दिया।