आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की बैठक आयोजित

गाजियाबाद। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की 120वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक राजनगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चैप्टर चेयरमैन मनोज कुमार ने की। कोविड-19 के कारण काफी समय बाद आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की फिजिकल मीटिंग हो सकी है। सचिव राकेश अनेजा ने बैठक में आगंतुकों का स्वागत किया तथा अंतिम बैठक के मिनट्स की सर्वसम्मति से पुष्टि की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव/प्रतिक्रिया प्रस्तुत की, जिसके चलते विभिन्न बिंदुओं जिनमें आगामी माह में एमएसएमई हेतु भारत मानक ब्यूरो, जीईएम तथा टे्रडस-ट्रेडिंग रिसिबेवल डिस्काउटिंग सिस्टमस, सिडबी की विभिन्न वित्तीय योजनाओं पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, औद्योगिक इकाईयों एवं औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्णय लिए जाने तथा संबंधित विभागों के साथ बैठक किए जाने, एमएसएमई हेतु उप्र द्वारा प्रादेशिक पुरस्कार में अधिक से अधिक उद्योगों के आवेदन भेजे जाने, अप्रैल माह में आईआईए के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किए जाने वाले यूगांडा दौरे पर अधिक से अधिक सदस्यों द्वारा प्रतिभाग करने तथा उद्यम पंजीकरण शिविर लगाए जाने इत्यादि पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी कौशिक, चेयरमैन भूजल सब्जेक्ट कमेटी एस.के. शर्मा, चेयरमैन आरटीआई सब्जेक्ट कमेटी राजीव गोयल, विशेष आमंत्रित अमित नागलिया, डिवीजनल चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, चैप्टर चेयरमैन मनोज कुमार, सचिव राकेश अनेजा, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, सं. सचिव अनिल कपूर, संदीप कुमार गुप्ता व अमरिक सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सीएस स्वरूप, सुरेश कुमार के अलावा हर्ष अग्रवाल, अजय पटेल, मनीष मदान, सदस्य आशिफ  अली व वैभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।