गाजियाबाद में ग्रीन एंड क्लीन सोलर इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना के लिए आईआईए की पहल

-ट्रांसफॉर्मिंग एमएसएमई टूवर्ड इंडस्ट्री 4-0 एंड 48 के अंतर्गत मूविंग टुवर्ड्स ग्रीन एंड क्लीन सोलर इंडस्ट्रियल एरिया कार्यशाला का आयोजन।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के उद्योगों में ग्रीन एनर्जी के उपयोग बढ़ावा देने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कवायद तेज कर दी है। मंगलवार को संजय नगर स्थित फार्च्यून इन होटल में मूविंग टुवर्ड्स ग्रीन एंड क्लीन सोलर इंडस्ट्रियल एरिया के विषय पर 41वीं मंथन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा विभाग, उप्र उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आईआईए गाजियाबाद चैप्टर सचिव संजय अग्रवाल ने किया। चेयरमैन राकेश अनेजा ने कहा कि गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों को ग्रीन एवं क्लीन सोलर एनर्जी इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित करने की दिशा में आईआईए द्वारा यह सार्थक प्रयास चल रहा है, सोलर रूफ टॉप पॉलिसी में आवश्यक बदलाव की जरूरत है, जिसके संबंध में आईआईए द्वारा उच्च स्तर पर कार्यवाही प्रचलित है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज सिंघल ने बताया कि आईआईए सदस्यों से अभी तक लगभग 15000 किलोवाट की सोलर रूफ टॉप कनेक्शन की सहमति उत्तर प्रदेश के विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया के इंडस्ट्रीज से प्राप्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न चैप्टरों के माध्यम से 15 ऐसे औद्योगिक क्षेत्र चिन्हित करेगा, जिसमें सौर ऊर्जा, बायो एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के उपयोग तथा व्यवसाय विकसित करने की अधिक संभावनाएं हो। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों द्वारा रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने का सर्वे सभी चैप्टर के माध्यम से आईआईए ने शुरू कर दिया है। यदि प्रदेश सरकार उद्योगों में आईआईए की नेट मीटरिंग व्यवस्था लागू करने की मांग स्वीकार करती है तो प्रदेश के उद्योगों में एक गीगावॉट (एक अरब किलो वाट) सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा सकते हैं। प्रायोजक के रूप में डीआईवीवाई पावर प्राइवेट लिमिटेड से उमेश अग्रवाल, हेड, बीडी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान रूफटॉप सोलर के बारे में तथा सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाएं, नेट-मीटरिंग और नेट-बिलिंग, बिजनेस मॉडल- कैपेक्स और रेस्को, स्थापना के लिए मानक संचालन प्रक्रिया, रख-रखाव इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया।

बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न उद्यमियों ने सौलर प्रोजेक्ट लगाने की रूचि दिखाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाजियाबाद से क्षेत्रवार कलस्टर बनाकर सौलर परियोजना अपनाने के लिए सभी उद्यमियों से आग्रह किया। इस अवसर पर गाजियाबाद चैप्टर चेयरमैन राकेश अनेजा, एस.के. शर्मा व मनोज कुमार, सीईसी सदस्य के अलावा प्रदीप गुप्ता, अमित बंसल, संदीप गुप्ता, अजय पटेल, आसिफ खान, रचित गर्ग, प्रशांक गुप्ता, देवेन्दु सिंह, दुर्गेश कूपर, जयदेव सैन, प्रमोद जुनेजा, पुनीत महेश्वरी, नीरज गर्ग, राजीव बंसल, कुलदीप अत्री, अमित भार्गवा, अंकित सिंघल, राधे श्याम अग्रवाल, डॉ अमोद कुमार, भरत कुमार, बसन्त अग्रवाल, विजय गुप्ता, जतिन कुकरेजा, भव्य गोयल, सुनिल गोयल, संजय गग, विनीत महेश्वरी, रतन गिरधर इत्यादि सहित विभिन्न उद्यमी उपस्थित रहे।

24 फरवरी को लखनऊ में होगा सेमिनार
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि 24 फरवरी को गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में ग्रीन एनर्जी बिजनेस कॉन्क्लेव में बी-2-सी कांक्लेव, बी-2-बी मीटिंग एवं टेक्नोलॉजी सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें सोलर एनर्जी, बायो एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिकल व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन, बैटरीज एवं कल पुर्जे बनाने अथवा टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियां, संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा जो बिजनेस विजिटरों, प्रतिभागियों, ग्राहकों को अपनी टेक्नोलॉजी, विशिष्ट उत्पादों तथा सेवाओं को बताने के साथ-साथ उन्हें प्रदर्शित भी कर सकेंगे।