लॉक डाउन में अवैध निर्माण की भरमार, जीडीए सख्त

-जून से शुरू की जाएगी प्रभावी कार्रवाई, खाका तैयार

गाजियाबाद। कोरोना काल में लॉक डाउन का लाभ उठाकर तेजी से अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण कर्ताओं को जीडीए का कोई खौफ नहीं है। शिकायत मिलने पर जीडीए ने प्रभावी कार्रवाई करने का खाका तैयार किया है। जून से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा शमन शुल्क पॉलिसी लागू होने के बाद जिन बिल्डरों एवं अन्य नागरिकों ने मानचित्र से अधिक निर्माण करने के बाद अभी तक कंपाउंडिंग शुल्क जमा नहीं कराया है, उनसे कंपाउंडिंग शुल्क की वसूली की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश का कहना है कि जीडीए के सभी 8 जोन अंतर्गत अवैध निर्माण ध्वस्त कराए जाएंगे। इसके लिए जोन प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कंपाउंडिंग शुल्क की वसूली जून से तेजी से कराई जाएगी। इसके लिए जोनवार सूची तैयार कराई जा रही है। आवासीय कालोनियों में कामर्शियल बिल्डिंग से लेकर अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे हैं। इसके खिलाफ अब जीडीए कार्रवाई करेगा। जीडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा। किन-किन जोन क्षेत्र में कहां पर अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे है। इसकी पूरी सूची तैयार करने के लिए जोनवार जोन प्रभारियों को दी गई है। इसके बाद जून से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई कराई जाएगी। अवैध निर्माण के मामले में अगर इंजीनियरों से लेकर कर्मचारियों की कहीं संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश ने बताया कि अवैध निर्माण के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण किए जाने वाले ईडब्ल्यूएस भवनों का आवंटियों को अगस्त में कब्जा दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण भी बंद हो गया है। ऐसे में अगस्त में करीब 240 आवंटियों को भवनों पर कब्जा दिलाया जाएगा। पीएम आवास योजना के तहत मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें से फिलहाल 240 आवंटियों को भवनों पर कब्जा दिया जाएगा। पहले जून माह में दिया जाना प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से निर्माण कार्य बंद होने से अब अगस्त में इन भवनों पर आवंटियों का कब्जा दिया जाएगा। आवंटियों को पहली किस्त जमा करने के लिए नोटिस दे दिए गए हैं। बता दें कि जीडीए द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मधुबन-बापूधाम योजना में 856 ईडब्ल्यूएस भवनों के अलावा नूरनगर में 480 भवन, प्रताप विहार में 1200 भवन,डासना में 432 भवन और निवाड़ी में 816 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कराना हैं।