जनपद हापुड के 40 गांव हुए कोरोना मुक्त

-जनपद में अब 637 एक्टिव केस
-एक लाख एक हजार एक सौ सत्तासी को लगा पहला टीका, 2528 को लगी दूसरी डोज

अनिल तोमर
उदय भूमि ब्यूरो
हापुड। जिलाधिकारी अनुज सिंह की कोरोना से बचाव में की गई पहल पूर्णतया रंग लाने लगी है। जिलाधिकारी के कुशल प्रबंधन से जनपद के चालीस गांव पूर्णतया कोरोना मुक्त हो चुके हैं। आज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक आज जनपद में 2183 टेस्ट किये गए। जनपद में मात्र अठारह कोरोना पॉजिटिव मिले। वर्तमान में जनपद में अब केवल 637 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 538 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने जानकारी दी कि कोरोना के उन्मूलन के लिए पूरे जनपद में 8 गाड़ियां लगातार कोरोना जांच में लगी है। प्रत्येक ब्लाक के गांव में टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। उदय भूमि द्वारा पूछे प्रश्न के जवाब में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा के अब तक जनपद में 1,01,187 लोगो को वैक्सीन का प्रथम टीका व 2,528 लोगो को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 1 जून से जनपद में 18 प्लस के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा।