सड़को फैले अवैध अतिक्रमण निगम ने की कार्रवाई

गाजियाबाद। सड़कों पर फैले अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैै। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर एफआईआर दर्ज की कार्रवाई भी की जाएगी। कौशांबी में मेट्रो ट्रेन स्टेशन के आसपास अवैध रूप से सड़कों पर ठेली-पटरी, खोखे रखकर अतिक्रमण किए जाने के चलते नगर निगम की टीम ने कौशांबी एवं लिंकरोड थाना पुलिस की मौजूदगी में ठेली-पटरी,खोखे तोडऩे के बाद उन्हें जब्त कर लिया। गुरूवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के आदेश पर वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय एवं प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दीपक सरन ने कौशांबी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह,लिंकरोड थाना प्रभारी रण सिंह ने प्रवर्तन दल की टीम और भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी मेें कौशांबी मेट्रो स्टेशन से लिंकरोड पर अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण कर ठेली-पटरी,खोखे,टीन शेड को जेसीबी मशीन से तोड़ते हुए जब्त कर लिया। वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया कि दो दर्जन से अधिक खोखे-ठेली,पटरी,टीन शेड को तोड़ा गया।ठेली-पटरी,खोखे तोडऩे के बाद उन्हें जब्त कर लिया। मौके पर चेतावनी दी गई कि दोबारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।