अवैध शराब की बिक्री, तस्कर को आबकारी विभाग ने दबोचा

गाजियाबाद। अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग एक्शन मोड में है। माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगातार हाईवे, चेक पोस्ट एवं बोर्डर क्षेत्रों पर आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद है। अंर्तराज्जीय शराब की तस्करी करने वाले माफिया भी जनपद में शराब की तस्करी से डरने लगे है। पूर्व में त्योहरी सीजन के चलते मोटा मुनाफा कमाने के लिए माफिया एक माह पहले ही अंर्तराज्जीय शराब की खेप मंगाना शुरू कर देते थे। मगर इस बार जनपद में हर कोने पर मुस्तैद आबकारी विभाग की टीम के चलते माफिया कदम रखने से भी डर रहे है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह की रणनीति के चलते जनपद में अवैध शराब का कारोबार पर लगभग पूर्ण रूप से रोक लग गई है। मगर अभी भी छोटे-छोटे शराब तस्कर ज्यादा पैसा कमाने के लालच में चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहे है। इन छोटे तस्करों को नामों निशान भी जड़ से मिटाने के लिए आमादा आबकारी विभाग की टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने सेक्टर-3 क्षेत्र से अवैध शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 सीलम मिश्रा की टीम ने बुधवार सुबह रामपार्क, खानपुर, इलायची पुर आदि संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी। दबिश के दौरान राहुल गार्डन बुद्धबाजार गली से अवैध शराब की तस्करी कर रहे प्रमोद पुत्र चमारी महतो निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर को अवैध रूप से 67 पौवे अवैध शराब मार्का देशी संतरा फॉर सेल इन हरियाणा एवं 20 पौवे रेस 7 फॉर सेल इन हरियाणा समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ लोनी बॉर्डर में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60/63 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील भी कि कहीं भी अवैध शराब का कारोबार होता है तो इसकी सूचना आबकारी विभाग को दे। जिससे समय रहते तस्करों पर कार्रवाई की जा सकें।