शराब की दुकान बंद होते ही दुगने दाम में बेचते थे अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

मुरादनगर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग पूरी शिद्दत से जुट गया है। साथ ही अवैध शराब के निर्माण पर भी रोक लगाने के लिए शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई से तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जनपद में अगामी त्योहार के चलते विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने मुरादनगर क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो बाहरी राज्यों से शराब लाकर क्षेत्र में शराब की दुकान बंद होने के बाद मंहगे दामों में शराब की तस्करी करता था।

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी टीम व थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से जलालपुर, ख़ुर्रमपुर, सरना , छितरा बस्ती आदि स्थानों पर दबिश दी गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने दबिश के दौरान सोहेल पुत्र सप्पो निवासी तेली वाली गली मोहल्ला तेलीयान मुरादनगर व आमिर पुत्र कालू निवासी फकीरों वाली गली छितराबस्ती मुरादनगर को गिर$फ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से 78 पौवे अवैध विदेशी शराब क्रेजी रोमियो ब्रांड बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुरादनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़े गए तस्कर बाहरी राज्यों से सस्ते दामों शराब खरीदकर उसे क्षेत्र में संचलित लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में शराब की तस्करी करते थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।