अवैध मिट्टी खनन: दो जेसीबी व छह डंफर को किया जब्त

गाजियाबाद। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में खनन माफिया के विरूद्ध उप-जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला द्वारा राजस्व टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को थाना ट्रोनिका सिटी के सुपुर्द किया गया। कई दिनों से तहसील लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके क्रम में उप-जिलाधिकारी लोनी द्वारा बुधवार की देर रात करीब एक बजे यह कार्रवाई की गई। ग्राम मसूदाबाद बामला में अवैध मिट्टी खनन पर छापेमारी कर 6 डंपरों सहित 2 जेसीबी मशीनों को जब्त कर पुलिस को सौंपा गया। एसडीएम लोनी के वाहन को देखकर खनन माफिया मौके से भाग गए। एसडीएम द्वारा उपरोक्त वाहनों को थाना ट्रोनिका सिटी में खड़ा कर अग्रिम कार्यवाही के लिए अपनी रिपोर्ट उच्च स्तर पर उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि तहसील लोनी क्षेत्र में कई स्थानों पर रात के समय अवैध रूप से मिट्टी खनन किए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, जिसके क्रम में यह कार्यवाही की गई। खनन माफिया रात के समय का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे थे। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में यह अभियान इसी तरह गतिमान रहेगा तथा रात के समय क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं राजस्व टीम को निर्देश दिए गए हैं।