डाक्टरों पर हो रहे हमलों के विरोध में आईएमए ने मनाया काला दिवस

-डॉक्टरों की सुरक्षा एवं आरोपितों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग

गाजियाबाद। देश में डाक्टरों पर लगातार बढ़ रहे हमलों के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के देशव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को काला मास्क पहन व काली पट्टी बांधकर मरीजों के उपचार में जुटे रहने का आह्वान करते हुए आईएमए के चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन कर स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सिटी मजिस्टे्रट विनय सिंह के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आईएमए अध्यक्ष डॉ. आशीष अग्रवाल ने कहा कि डाक्टरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जबकि कोरोना में लोगों की रक्षा करते हुए 724 डाक्टरों की मौत हो चुकी है। इन सभी चिकित्सकों को श्रद्धाजंली देने के साथ ही प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि डाक्टरों को सुरक्षा दी जाए। केंद्रीय अस्पताल और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स सुरक्षा अधिनियम में आइपीसी की धारा और अपराधिक गतिविधि संहिता को शामिल किया जाए। प्रत्येक अस्पताल की सुरक्षा के मानक बढ़ाए जाए। अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए। आरोपितों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो। आईएमए यूपी स्टेट के सचिव डॉ. राजीव गोयल ने कहा कि डॉक्टर्स को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाए। डॉक्टर हर संभव मरीजों को बचाने का प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि मरीज की जान नहीं बच पाती। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसके लिए डॉक्टर दोषी है। डाक्टरों के लिए अच्छा माहौल बनाया जाए। जिससे कोरोना की तीसरी लहर में उत्साह के साथ डॉक्टर काम कर सकें। इस महामारी से उबरने और अपनी कमजोर आबादी की रक्षा करने के लिए हमारे देश को बढ़ावा देने और सशक्त बनाने के लिए टीकाकरण एकमात्र हथियार है। इन घटनाओं के विरोध में आईएमए गाजियाबाद के डॉक्टर्स ने पहले आईएमए भवन राजनगर में काली पट्टी बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। योजना के तहत केवल 168 डॉक्टरों के परिवार आवेदन कर पाए हैं। आईएमए आपसे केंद्रीय स्वास्थ्य खुफिया ब्यूरो (सीबीएचआई) के माध्यम से इन सभी पीडि़तों की पहचान और सत्यापन के लिए एक प्रभावी तंत्र बनाया जाए और उक्त परिवारों को सहायता दी जाए। इसके उपरांत यूपीआईएमए और आईएमए गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें डॉक्टर्स की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर डॉ. वीबी जिंदल, डॉ. वानी पुरी, डॉ.सुभाष अग्रवाल, डॉ.आरके पोद्दार व डॉ. राजीव गोयल आदि डॉक्टर्स मौजूद रहे।