विभिन्न विभागों के साथ आईआईए प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण चर्चा

भूजल की एनओसी, एकमुश्त पंजीकरण व मियावाकी पद्धति पर मंत्रणा

गाजियाबाद। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र मेरठ रोड के सभागार में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा उप्र भूजल बोर्ड के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों के लिए भूजल की अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) एवं एकमुश्त पंजीकरण की प्रक्रिया एवं उसके संबंध में वांछित प्रपत्र की बावत विचार-विमर्श किया गया। भूजल बोर्ड द्वारा सिंचाई विभाग से नामित कनिष्ठ अभियंता सुधीर कुमार ने इस संबंध में उद्यमियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की। इसके अलावा वन विभाग, गाजियाबाद के साथ औद्योगिक इकाइयों एवं क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से लागू की जाने वाली मियावाकी पद्धति के विषय में चर्चा की गई। वन विभाग के एसडीओ आशुतोष पांडे एवं एफआरओ अशोक गुप्ता ने मियावाकी पद्धति के संदर्भ में विस्तार से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण एवं अप्रेंटिशिप योजना के संबंध में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रम विभाग के प्रतिनिधि एवं अप्रेंटिशिप योजना के नोडल अधिकारी संदीप कुमार (सहायक आयुक्त उद्योग) ने पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी। तदुपरांत इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि इस संबंध में जल्द शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर संगठन के सीईसी सदस्य जेपी कौशिक, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, चेयरमैन मनोज कुमार, सचिव राकेश अनेजा, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, को-चेयरमैन, पीएनजी एवं इंवायरमेट समिति अमित नागलिया, को-चेयरमेन, आई.ए. तथा इम्पोर्ट एवं एक्सपोर्ट समिति साकेत अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय बंसल, संयुक्त सचिव अमरिक सिंह, अमित बंसल, कुलदीप अत्री, चैतन्य साह, अभिनव अग्रवाल, नितिन गुप्ता, चिरायु गर्ग आदि उद्यमी उपस्थित रहे।