विधायक ने दिव्यांग बच्चों को बांटे सहायक उपकरण

गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद एवं एलिम्को कानपुर के सौजन्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र मुरादनगर के प्रांगण में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने 6 से 14 वर्ग व कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण व उपस्कर प्रदान किए गए। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डा0 राकेश कुमार ने बताया कि पछपन दिव्यांग बच्चों को नवासी उपकरण जिसमें 9 टाई साईकिल, 12 व्हीलचेयर, 2 सी0पी0 चेयर, 15 एमआर किट,दस बैसाखी, 38 सुनने की मशीन, एक ब्रेल स्लेट आदि उपकरण-उपस्कर वितरित किए। अजीत पाल त्यागी ने समाज के इस महत्वपूर्ण वर्ग के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे। इस क्षेत्र में विभिन्न कार्यों एवं उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। भविष्य में भी उन्होंने स्वयं को इस कार्य के लिए सदैव प्रस्तुत रहने की बात कहीं। शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने समाज के प्रत्येक वर्ग से इन बच्चों के लिए यथासंभव सहयोग की अपील की एवं समाज द्वारा इन्हें सामान्य बालकों की तरह व्यवहार किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला समन्वयक गौरव त्यागी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों की दिव्यांगता मापन के लिए प्रत्येक ब्लॉक में पहले शिविर लगाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मुरादनगर दीपक कुमार द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एस आर जी पूनम शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस मौके पर विनीता त्यागी, कस्तूरबा वार्डन रजनी, दीपांशु कुमार, एलिम्को कानपुर से आनंद सिंह, प्रणेश कुमार एवं सतीश कुमार ने प्रतिभाग किया।