शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर लगेगा भारतीय सेना का टैंक

गाजियाबाद। शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर जल्द भारतीय सेना का टी-55 टैंक स्थापित किया जाएगा। भारतीय सेना की तरफ से नगर निगम को यह टैंक उपलब्ध करा दिया गया है। टैंक की स्थापना के लिए नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने ब्रहस्पतिवार को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया। वहां उस स्थान को देखा गया, जहां यह टैंक स्थापित किया जाना है। नगरायुक्त तंवर ने इस सिलसिले में निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गाजियाबाद नगर निगम को भारतीय सेना टैंक टी-55 विजय स्मारक निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। यह टैंक गाजियाबाद शहर की भी शान भी बढ़ाएगा। नगर निगम द्वारा 10 से 15 दिन के अंदर विजय स्मारक के रूप में यह टैंक शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर स्थापित कर दिया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्य मंत्री एवं सांसद वीके सिंह के सहयोग से भारतीय सेना का यह टैंक गाजियाबाद को मिला है। टैंक की स्थापना कराने के लिए नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने ब्रहस्पतिवार को चयनित स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले 10 से 15 दिन में टी-55 टैंक विजय स्मारक के रूप में गाजियाबाद में स्थापित कर दिया जाएगा।

शहरवासियों के लिए यह एक अमूल्य धरोहर के रूप में रहेगा। वहीं, मेयर आशा शर्मा ने बताया कि शहर में शहीदों के सम्मान को बढ़ाने को विजय स्मारक टी-55 टैंक निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। इस विजय स्मारक से नागरिकों में देश के प्रति एक सकारात्मक व समर्पित भावना कायम रहेगी। नगरायुक्त के असाथ निरीक्षण में केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यालय से कुलदीप तथा देवेंद्र के अलावा अवर अभियंता (निर्माण) योगेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।