महिला उद्यमियों के ड्रीम बिल्डर कार्यक्रम की शुरूआत

नई दिल्ली। अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली ने वनस्थली विद्यापीठ में अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआईसी) के सहयोग से उत्तर भारतीय राज्यों पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में महिला उद्यमियों के ड्रीम बिल्डर कार्यक्रम की शुरूआत की है। ड्रीम बिल्डर प्रोग्राम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से 70 महिला उद्यमियों को इनक्यूबेट करना है। इस कार्यक्रम में राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 30 महिला उद्यमियों के पहले समूह के सफल समापन पर स्नातक समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शुरूआती चरण की महिला उद्यमियों को अपने स्वयं के व्यवसाय को बनाने और विकसित करने, पूंजी जुटाने और अन्य सफल व्यवसाय मालिकों के साथ प्रभावी ढंग से नेटवर्क बनाने के लिए आवश्यक कौशल से प्रशिक्षित करता है। भारत में अमेरिकी मिशन अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों के योगदान को प्रोत्साहित करता है। इसके साथ ही समाज में उनके योगदान और सकारात्मक प्रभावों की सराहना करता है। भारत में अमेरिकी मिशन महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्व है। कैथरीन फिशर, पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर ने उदघाटन भाषण दिया और प्रतिभागियों को उनके चयन पर बधाई दी।
अमेरिकी विदेश विभाग के शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो में वरिष्ठ सलाहकार अमेलिया शॉ ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हे एडब्ल्यूई वैश्विक नेटवर्क के लाभों के बारे में बताया। एआईसी वनस्थली विद्यापीठ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक पारीक ने देशभर की महिला उद्यमियों का समर्थन करके के लिए वनस्थली विद्यापीठ के दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने प्रतिभागियों को पंजाब और हरियाणा में महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया। कार्यक्रम निदेशक एआईएम इशिता अग्रवाल ने नीति आयोग के तहत पहल और योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की, जिससे महिला उद्यमी लाभान्वित हो सकती हैं। संंयुक्त निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी विभाग, पंजाब सरकार दीपिंदर ढिल्लों ने सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराया। उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में पंजाब की एसटीपीआई मोहाली में स्टार्ट अप हब में महिला उद्यमियों के लिए सुविधाओं के बारे में बात की। अभिषेक तिवारी एसोसिएट निदेशक, केएमपीजी सलाहकार स्टाटइनयूपी कार्यक्रम, थंक रॉ इंडिया की सह-संस्थापक मिनुश्री मधुमिता आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।